Haryana Government Scheme : हरियाणा में ये 48 योजनाएं बदलेंगी गरीबों का भाग्य, आए जानें इन जन-कल्याणाकारी योजनाओं के बारे में

On: January 8, 2026 2:26 PM
Follow Us:
Haryana Government Scheme: These 48 schemes will change the fate of the poor in Haryana. Learn about these public welfare schemes.

Haryana Government Scheme : देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों और हरियाणा में अंत्योदय के उत्थान के प्रयास नए साल में और तेज होंगे। बता दें कि, सरकार के द्वारा शहरों और गांवों में बेघर परिवारों के सिर पर छत, बेहतर शिक्षा और अंत्योदय परिवारों के युवाओं को रोजगार के लिए कई योजनाएं चलाई गई है। प्रदेश में 6 लाख गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के मुताबिक 1 लाख 80 हजार रुपये तक की सालाना पारिवारिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। आए जानें आगे विस्तार से

हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना का मिलेगा फायदा (Haryana Government Scheme)

यदि आपके परिवार के पास भूमि नहीं हुई तो सरकार जमीन भी उपलब्ध कराएगी। इसके अतिरिक्त गरीबों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए पौष्टिक खाद्य पदार्थ मुहैया कराए जाएंगे। हर गरीब परिवार की न्यूनतम सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये करने के प्रयास चल रहे हैं। इस कड़ी में लाडो लक्ष्मी योजना (Ladho Laxmi Yojana) गरीब महिलाओं के लिए संबल बनेगी। योजना में पात्र महिलाओं के खातों में हर माह 1100 रुपये डाले जाएंगे, जबकि 1000 रुपये की एफडी होगी। यानी कि प्रदेश सरकार हर माह 2100 रुपये देगी, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। इसके अतिरिक्त बुजुर्गों-विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाएगी। प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) के 35 लाख से ज्यादा परिवारों को निःशुल्क राशन मुहैया करवाया जा रहा है।

Haryana Government Scheme: These 48 schemes will change the fate of the poor in Haryana. Learn about these public welfare schemes.
Haryana Government Scheme: These 48 schemes will change the fate of the poor in Haryana. Learn about these public welfare schemes.

 

रोडवेज बसों में 1000 किमी तक निःशुल्क यात्रा (Haryana Government Scheme)

आप सभी को बता ही है, एक लाख रुपये से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों के सभी सदस्यों को हैप्पी कार्ड के तहत रोडवेज बसों में 1000 किमी तक निशुल्क यात्रा की सुविधा मिल रही है। अंत्योदय मेलों के माध्यम से अभी तक 60 हजार गरीब युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन और कौशल प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। जल्द ही अंत्योदय उत्थान मेलों का अगला दौर शुरू होगा, जिसमें गरीब युवाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें  oppo reno 15 price : दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo का ये स्मार्टफोन, मार्केट में मचाई हलचल

कन्या विवाह शगुन योजना का मिल रहा है लाभ (Haryana Government Scheme)

अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में 18 विभागों की 48 योजनाएं शामिल की गई हैं, जिसके निमित युवा फायदा उठा सकते हैं। अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम अगर बीपीएल सूची में है तो उन्हें कन्या विवाह शगुन योजना के अनुसार 71 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी वर्गों की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, जो बीपीएल सूची में हैं या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है तो उन्हें शादी में 51 हजार रुपये का शगुन दिया जाएगा। अनुसूचित जाति के युवाओं सूक्ष्म और लघु उद्योग लगाने के लिए प्लाटों की कीमत में 20 फीसदी छूट मिलेगी। हालांकि योजना का फायदा उठाने के लिए प्लाट मिलने के 3 वर्ष के अंतर परियोजना को आरंभ करना होगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में दाखिल लेने वाली तीन लाख रुपये सालाना से कम पारिवारिक आय वाली प्रत्येक छात्रा को 2500 रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।

न्यूनतम बिजली बिल के फायदे (Haryana Government Scheme)

प्रदेश में मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे जिससे न सिर्फ बिजली बिलों से मुक्ति मिलेगी, ताकि अतिरिक्त बिजली को वितरण कंपनियों को बेचकर ज्यादात्तर कमाई की जा सकेगी। गरीबों के लिए न्यूनतम बिजली बिल की अनिवार्यता पहले ही समाप्त की जा चुकी है।

Haryana Government Scheme: These 48 schemes will change the fate of the poor in Haryana. Learn about these public welfare schemes.
Haryana Government Scheme: These 48 schemes will change the fate of the poor in Haryana. Learn about these public welfare schemes.

 

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के बारे में जानें  (Haryana Government Scheme)

हरियाणा में सरकार के द्वारा प्रशिक्षित कारीगरों को 5000 रुपये का टॉप-अप मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना आरंभ की गई है, जिसके तहत प्रशिक्षित कारीगरों को 5000 रुपये का टॉप -अप दी जाती है। श्रमिकों व आश्रितों को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण के साथ ही हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 2 लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। पारंपरिक नौकरियों के अतिरिक्त आधुनिक उद्योगों से संबंधित नौकरियों और उभरती प्रौद्योगिकियों के अनुसार कौशल प्रशिक्षण पर फोकस रहेगा। हर वर्ष  5 हजार युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग तथा विद्युत वाहन विनिर्माण के क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। कौशल स्कूल स्थापित किए जाएंगे जहां छठी कक्षा से ही बच्चों का कौशल विकास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें  PM Farmer Scheme 22th kisht : नये साल में सिर्फ इन किसानों को ही मिलेगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त, जाने मुख्य कारण यहां

इन 5 क्षेत्रों पर आरंभ होंगे श्रमिक सुविधा केंद्र (Haryana Government Scheme)

जल्द ही पांच क्षेत्रों पर श्रमिक सुविधा केंद्र शुरू किए जाएंगे। चौराहों पर 150 श्रमिक शेड बनाए जाने हैं। सोनीपत, गुरुग्राम, सोहना, पलवल और बावल में पांच नए श्रम न्यायालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में श्रमिकों के लिए किफायती किराए की आवास योजना के रूप में लेबर हॉस्टल बनाए जाएंगे। ताकि श्रमिकों को कौशल रुप से प्रशिक्षिण दिया जाएं। निर्माण स्थलों पर क्रेच, प्ले स्कूल और साइट स्कूल खोले जाएंगे ताकि श्रमिकों के बच्चे भी पढ़ाई कर सकें। मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान योजना के अनुसार श्रमिकों के बच्चों की फीस माफ करने के साथ ही छात्रावास शुल्क, पुस्तकों और कंप्यूटर द्वारा उनकी तकनीकी, व्यावसायिक और उच्च शिक्षा के लिए मदद दी जाएगी।

Haryana Government Scheme: These 48 schemes will change the fate of the poor in Haryana. Learn about these public welfare schemes.
Haryana Government Scheme: These 48 schemes will change the fate of the poor in Haryana. Learn about these public welfare schemes.

 

इस योजना के तहत स्टार्टअप खोल सकेंगे युवा  (Haryana Government Scheme)

हरियाणा में युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन केंद्रों की स्थापना कर बैंकों, वित्तीय संस्थानों और उद्यम पूंजी निधियों से लोन दिलाया जाएगा। 200 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया गया है जो महिलाओं, गरीबों और अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग से संबंधित परिवारों को वित्तीय मदद सुनिश्चित करेगी। वेंचर कैपिटल फंड से युवाओं को 5 करोड़ तक लागत वाली परियोजनाएं स्थापित करने में मदद मिलेगी।

अब विदेश में पा सकेंगे रोजगार (Haryana Government Scheme)

प्रदेशभर में रोजगार को बढ़ाने के लिए 1000 हरहित स्टोर और खोले जाएंगे। ‘हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल’ विदेश में प्लेसमेंट की जरुरतों और कौशल की जरूरतों के मुताबिक युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं को जर्मन, जापानी, इतालवी जैसी भाषाएं सिखाई जाएंगी। 6 लाख तक की आय वाले परिवारों के युवाओं को फारेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का व्यय भी राज्य सरकार देगी।

ये भी पढ़ें  G RAM G Scheme : योजना के तहत सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्ड, जानिए पूरी जानकारी
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment