Jind : कहा जाता है अगर मन में जोश है और शरीर में जुनून है तो फिर खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की कोई उम्र नहीं होती है। इस बात को चिरतार्थ कर रहे हैं, नरवाना के सिंहमार मोहल्ला निवासी बेलूराम ढिल्लों। बेलूराम ढिल्लों 94 वर्ष की उम्र में खेलों में भाग लेकर पदक जीत रहे हैं।
हाल ही में बेलूराम ढिल्लों ने हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित 34वीं हरियाणा राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 90 से ज्यादा आयु वर्ग में हैमर थ्रो खेल में भाग लिया था। उन्होंने हैमर थ्रो 12.20 मीटर दूर फेंकते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
Jind : पहले भी जीत चुके हैं कई मेडल
इससे पहले बेलूराम ढिल्लों ने 13-14 दिसंबर को पंचकूला में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, ज्वैलिन थ्रो में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। बेलूराम ढिल्लों ने बताया कि पदक लाना केवल उनके लिए एक गिनती ही रह गया है। अब वह 30 जनवरी को राजस्थान के अजमेर में सातवीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में नशा नहीं करें और योग कर शरीर को स्वस्थ बनाएं।













