New Year Ration Rules : राशनकर्ताओं के लिए अहम सूचनाएं सामने आई है, बता दें कि सरकार के द्वारा नया साल यानी जनवरी महिने से राशन वितरण व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके जरिए अब राशन लाभार्थियों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं तथा 3 किलो चावल दिया जाएगा। इससे लाखों लाभार्थियों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
किन राशनकर्ताओं को पहुंचेगा फायदा ? (New Year Ration Rules)
- राशन का फायदा उन राशनकर्ताओं को मिलेगा, जिनका राशन कार्ड आधार नंबर से लिंक है और केवाईसी से सत्यापन है।
- राशन का फायदा सरकार द्वारा चयनित गरीब परिवारों को मिलेगा।
- राशन का फायदा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवाकों को मिलेगा।
- राशन का लाभ उन परिवारों को पहुंचाना है, जो आर्थिक रुप से बहुत कमजोर है।

राशनकर्ताओं को सुनिश्चित किया जाता है कि, आपकों इस योजना (New Year Ration Rules) का फायदा उठाना है तो नये साल पहले अपने राशन कार्ड का लिंक आधार कार्ड से अवश्य करवाएं और उसके साथ ही केवाईसी सत्यापन जरुर करवाएं। ताकि आप प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं तथा 3 किलों चावल का फायदा उठा सकें। नये साल आपके हितों में राशन (New Year Ration Rules) की बढ़ोतरी लेकर आ रहा है। नये साल से लागू होने वाली इस व्यवस्था से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ने के साथ ही आप सभी लाभार्थियों को बेहद राहत मिलेगी।












