JSW MG Motor India : यदि आप इस वर्ष के बीतने के बाद यानि नए साल पर जल्द नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सूचनाएं आपके लिए महत्वपूर्ण है। वर्ष 2025 के समाप्त होते-होते ऑटो सेक्टर में एक बार फिर महंगाई ने अपने कदम बढ़ा दिए है। बता दें कि JSW MG Motor India ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों की जेब पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
कंपनी के मुताबिक, वह 1 जनवरी 2026 से अपने लग्जरी वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से होगी यानी कुछ गाड़ियों पर मामूली प्रभाव पड़ेगा, जबकि कुछ मॉडल्स के दाम ज्यादा बढ़ सकते हैं। जोकि ग्राहकों के लिए खरीदने में थोड़ी बहुत समस्या आएगी।

कीमत बढ़ाने के कारण (JSW MG Motor India)
JSW MG Motor India के अनुसार, इनपुट कॉस्ट में लगातार इजाफा और वैश्विक आर्थिक हालात पर उठाए गए इस कदम के मुख्य कारण हैं। कच्चे माल, लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े खर्चों में बढ़ोतरी का दबाव अब सीधे ग्राहकों तक पहुंच रहा है। ऐसे में कंपनी के लिए कीमतें बढ़ाना अनिवार्य हो गया है, जोकि वैश्विक बाजार के हिसाब से बढ़े हैं।
ऑटो इंडस्ट्री पहले से ही लागत में दबाव (JSW MG Motor India)
पाठकों को बता दें कि, JSW MG Motor का यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया है, जब पूरी ऑटो इंडस्ट्री लागत बढ़ने के दबाव से जूझ रही है। इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल दोनों सेगमेंट में वाहनों की लागत बढ़ रही है, वहीं ग्राहकों की डिमांट को संतुलित रखना कंपनियों के लिए सख्त चुनौती बनी हुई है। कीमतों में यह बढ़ोतरी विशेषकर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगी, जो नए साल में कार खरीदने की सोच रहे है या योजना बना रहे है।














