IAS-IPS Success Love Story : अक्सर आपने प्रेम कहानी तो फिल्मों में देखी होगी या फिर आपने किसी से बहुत सुनी होगी। किंतु आज आपको एक IAS और IPS की अजब-गजब प्रेम कहानी आलेखित करने जा रहे हैं। बता दें कि आईपीएस आदित्य मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं, आज के दौर में वह चंदौली के एसपी का दायित्व संभाल रहे हैं। आईपीएस आदित्य की शादी IAS प्रतिभा सिंह से हुई है। दरअसल् आईएएस प्रतिभा सिंह साल 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आज के दौर में प्रतिभा सिंह आगरा के CDO पद पर कार्यरत है। दोनों अधिकारियों के प्रेम कहानी जानने के लिए आगे चलते हैं।
आईपीएस आदित्य के बारे में जानें (IAS-IPS Success Love Story)
पाठकों को बता दें कि, आदित्य इससे पहले आगरा में ही जी. आर. पी. एसपी के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद आईपीएस आदित्य लांगहे की पत्नी आईएएस प्रतिभा सिंह को तेलंगाना कैडर के बाद यूपी में ट्रांसफर कर दिया। वहीं आईपीएस आदित्य लांगहे वर्ष 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। आईपीएस आदित्य यूपी के कई जिलों में जिम्मेदारीयों को संभाल चुके हैं, जो अपनी इमानदारी दायित्व को लेकर अपने हर क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

दोनों की प्रेम कहानी पर एक नजर (IAS-IPS Success Love Story)
आईएएस और आईपीएस की यह प्रेम कहानी सबके लिए एक वो मुकाम है जो सभी को हर वक्त आपको जोड़ने की प्रेरणा देती है। आईएएस प्रतिभा सिंह वर्ष 2020 में आईएएस अधिकारी बनी हैं, दोनों ने बड़े ही धूमधाम से विवाह किया था। आईपीएस आदित्य और आईएएस प्रतिभा दोनों अधिकारी अपनी ईमानदारी और शानदार नेतृत्व के लिए यूपी में जाने जाते हैं। आईएएस प्रतिभा सिंह ने आईपीएस आदित्य के साथ शादी के बाद यूपी कैडर के लिए फार्म फिल किया था। आदित्य के मुताबिक, दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी और पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे। ट्रेनिंग और फिर जॉब के बाद दोनों अधिकारियों ने अपने दिल की बात बयां की और फिर अपने नए जीवन-साथी के रुप में नए जीवन के शुरुआत की।

दोनों का नेजर है एकदम शानदार (IAS-IPS Success Love Story)
आईएएस और आईपीएस की मोहब्बत तो बेमिशाल है और उनका व्यक्तित्व नेजर भी बेहत्तर एवं शानदार है। आईपीएस आदित्य लांगहे और आईएएस प्रतिभा सिंह दोनों ही अधिकारी जिम्मेदारी से अपना कार्य कर रहे हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है, दोनों साथ घूमने और खाने का योजना करते हैं। दोनों ही अधिकारी पहले अपनी दायित्वों को पूरा करते हैं, फिर अपने ट्रिप का प्लानिंग करते है। वैसे आदित्य लांगहे बेहद खुशमिजाज व्यक्ति के धनी हैं। जबकि आईएएस अधिकारी प्रतिभा सिंह अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठा से हर एक सरकारी कार्य को पूरे करने में माहिर है।













