Vande Bharat Sleeper Train : भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनकर तैयार हो गई है, जोकि यात्रियों को 5-स्टार हॉटल जैसे सुविधाएं महसूस करवाएगी। यात्रियों को लंबे समय से स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का इंतजार था और अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि ये ट्रेन पटरियों पर दौड़ने वाली है।
वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी ये सुविधाएं (Vande Bharat Sleeper Train)
पाठकों को बता दें कि इस ट्रेन के अंदर यात्रियों के लिए शानदार सुविधाएं हैं। खास बात यह है कि इस ट्रेन में, लग्जरी जैसी सुविधाए उपलब्ध होगी। ट्रेन की हर सीट पर एलईडी टीवी स्क्रीन होगी, जोकि यात्रियों के सफर में मनोरंजन करने में सहायक होगा। साथ ही सोने के लिए बेहत्तर एवं आरामदायक सीटें बनाई गई है। इस ट्रेन में विंडो को इस तरह से बनाए गया है कि सफर के दौरान बाहर का प्राकृतिक नजारा का पूरी तरह से लुत्फ उठा सकते है। वहीं इस ट्रेन में भिन्न-भिन्न खानों का स्वाद चखने का मजा मिलेगा। कुल मिलाकर ये ट्रेन यात्रियों के लिए बेहत्तर एवं शानदार रहने वाली है।

कहां चलेगी ये पहली ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train)
रेलवे विभाग के अनुसार, ये ट्रेन सबसे पहले पटना से नई दिल्ली ट्रैक पर दौड़ेगी। इसके हाईटेक फीचर्स और आरामदायक सफर का लुत्फ उठाने के लिए लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बस यात्रियों का जल्द ही इंतजार समाप्त होने वाला है, जिससे वो इस ट्रेन में सफर का आनंद उठा सके।













