Education News : राजकीय स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सेट-2 परीक्षा को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है। 22 दिसंबर से सेट-2 की परीक्षाएं शुरू होंगे। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर डेटशीट स्कूल संचालकों के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सेट-2 परीक्षा व प्री बोर्ड परीक्षा के अंक अवसर ऐप या एमआइएस पोर्टल (MIS Portal) पर अपलोड करवाने की जिम्मेदारी विद्यालय मुखिया की होगी। इसके साथ-साथ 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी 22 जनवरी से होने जा रही हैं। राजकीय स्कूलों में 9वीं कक्षा में 10100, 10वीं कक्षा में 9270, 11वीं कक्षा में 9047 व 12वीं कक्षा में 8814 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, जो सेट-2 (SET-2) व प्री बोर्ड परीक्षाओं (Pre Board Exam) में भाग लेंगे।
Education News : 22 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान व हिंदी का एग्जाम
22 दिसंबर को 9वीं कक्षा की सुबह के सत्र में सामाजिक विज्ञान और आधी छुट्टी के बाद हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 23 दिसंबर को अंग्रेजी और बाद में एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा होगी। 24 दिसंबर को विज्ञान व संस्कृति, पंजाबी व उर्दू विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद फिर 27 को गणित विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसकी प्रकार 11वीं कक्षा की 22 दिसंबर को फाइन आर्ट्स, म्यूजिक और बिजनेस स्टडी व केमिस्ट्री विषय की परीक्षा होगी।
इसके बाद 23 दिसंबर को कंप्यूटर व हिस्ट्री, फिजिक्स व अकाउंट विषय की परीक्षा होगी। 24 दिसंबर को हिंदी, गणित, जीवन विज्ञान व पब्लिक एड विषय की परीक्षा होगी। 27 दिसंबर को एनएसक्यूएफ व अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 29 दिसंबर को अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी विषय की परीक्षा होगी।
Education News : 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं 22 जनवरी से
वहीं 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होंगी। इसमें 10वीं कक्षा की 22 जनवरी को विज्ञान, 23 जनवरी को हिंदी, 24 जनवरी को गणित, 28 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 29 जनवरी को अंग्रेजी व 30 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 12वीं कक्षा की 22 जनवरी को कंप्यूटर साइंस व ज्योग्राफी विषय की परीक्षा होगी।
इसके बाद 23 जनवरी को गणित, जीव विज्ञान, पब्लिक एड, 24 जनवरी को हिंदी, 28 को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 29 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 30 जनवरी को सोशलॉजी, बिजनेस स्टडी, केमिस्ट्री, 31 जनवरी को फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, दो फरवरी को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट, तीन फरवरी को इकोनॉमिक्स व चार फरवरी को एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा होगी।
Education News : 22 दिसंबर से शुरू होगी सेट-2 परीक्षा
राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं व 11वीं कक्षा की सेट-2 की परीक्षा को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होंगी। इससे विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं से पहले तैयारी अच्छे से हो सकेंगी और वे आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
–रितु पंघाल, जिला शिक्षा अधिकारी।













