Delhi Railway Model : देशभर में करीब पूरे वर्षभर में त्यौहारों का सीजन चलता रहता है, इन त्यौहारों को मनाने के लिए देश-प्रदेश में जाए हुए यात्री अपनों के पास जाने के लिए ज्यादात्तर ट्रेन से सफर करते है। तो जाहिए सी बात है, वहां रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। किंतु अब रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ से निटपने के लिए भारतीय रेलवे ने अहम फैसला लिया है। आईए आगे बताते है, कौनसा है वो मॉडल जो भीड़ को नियंत्रण करने में कारगर साबित हो रहा है।
भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लागू होगा दिल्ली मॉडल (Delhi Railway Model)
दरअसल् बता दें कि, भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण क्षेत्र की सफल व्यवस्था के बाद इसी मॉडल को देश के अन्य बड़े शहरों के स्टेशनों पर इसे लागू करने का कदम उठाया है। इस मामले में रेल मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि दिल्ली का मॉडल देशभर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर अपनाए जाए। चूंकि त्यौहारों के सीजन के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।

76 रेलवे स्टेशनों पर बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया (Delhi Railway Model)
बरहाल् रेल मंत्री तथा रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने देश के प्रमुख 76 रेलवे स्टेशनों पर बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया की प्रगति की समीक्षा की थी। इस बैठक में यह क्लियर किया गया है कि नई दिल्ली स्टेशन पर मिले सकारात्मक अनुभव को अब राष्ट्रीय स्तर पर दोहराया जाएगा। दरअसल, राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर तैयार हुए स्थायी होल्डिंग एरिया ने दिवाली-छठ के दौरान यात्री की भीड़ को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
कैसे काम करता है दिल्ली मॉडल ? (Delhi Railway Model)
दिल्ली रेलवे विभाग के द्वारा चार महिने से भी कम टाइम में तैयार हुए इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। राजधानी दिल्ली के होल्डिंग एरिया में यात्रियों बैठने की इंतजाम के अतिरिक्त टिकट लेने की अत्याधुनिक मशीनें, वाई-फाई, टायलेट्स भी बनाए गए है। इस केंद्र को केंद्र टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग और प्री-टिकटिंग—तीन अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है। जिससे यात्रियों की आवाजाही सुचारू एवं सुनिश्चित बनी रहती है और यात्रियों को अच्छा अनुभव भी महसूस होता है।

इस होल्डिंग एरिया को प्लेटफार्म नंबर वन के पास ही बनाया गया है। रेलवे त्यौहारों का सीजन में सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन यहीं करता है। यात्रियों को कतारबद्ध कर स्पेशल ट्रेन में बैठाया जाता है और रेलवे के अनुसार होल्डिंग एरिया मॉडल से त्यौहारों के दौरान होने वाली भगदड़ जैसी घटनाओं को कुछ हद तक रोका जा सकता है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा मजबूती से हो सके।
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनेंगे होल्डिंग एरिया (Delhi Railway Model)
रेलवे के अनुसार, देशभर में बनने वाले ये होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिजाइन पर बनाए जाएंगे। सभी स्टेशनों पर उपलब्ध जगह और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया जाएगा। इनमें यात्रियों के लिए टिकटिंग काउंटर, बैठने की जगह और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, साथ ही नियंत्रित प्रवेश व्यवस्था होगी। नियंत्रित प्रवेश व्यवस्था से भीड़ प्रबंधन को और मजबूत किया जाएगा, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान सुरीक्षा पूर्ण रुप से मिल सके।













