Ghoom Ghaaghare aalee chhoree : हरियाणा में गानों को लेकर कोंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में घूम घाघरे आली छोरी गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। ब्राह्मण समाज ने SDM को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि गीत से जुड़े कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
भिवानी में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कुलदीप शर्मा, संदीप कुमार, साहिल, राज कुमार और प्रदीप वशिष्ठ ने बताया कि गीत में ब्राह्मण समाज की महिलाओं को आपत्तिजनक और अपमानजनक रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
ज्ञापन में बताया कि गीत का निर्माण गायक व लेखक, कलाकार सहित अन्य ने मिलकर किया है। गीत के बोल हटजा छोरी बामण आली, 52 गज के दामन आली, आंख में सुरमा, कान में बाली, मटका उठाकर सर पर चली है। ब्राह्मण समाज की महिलाओं को आपत्तिजनक व अपमानजनक रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिससे पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
उनका आरोप है कि गीत को जानबूझकर समाज विशेष को नीचा दिखाने और नफरत फैलाने की मंशा से बनाया गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है। उन्होंने गीत (Ghoom Ghaaghare Aalee Chhoree) के कलाकारों, निर्माता-निर्देशक एवं गीत को प्रसारित करने वाले चैनलों व पब्लिक मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।












