Haryana Rail Connectivity : हरियाणा सरकार ने एक बार फिर रेलवे से जुड़ी योजनाओं की तरफ विशेष ध्यान दिया है, बता दें कि हरियाणा में रेल अवसंरचनाओं के विकास के लिए तेजी से काम कराने की तैयारी है। जो योजनाएं जारी हैं उन्हें पूरा कराने और बची हुई योजनाओं पर आगामी चरण में काम आरंभ कराया जाएगा। आए आगे जानें हरियाणा किन शहरों में रेल लाइन कनेक्टिविटी होगी?
निदेशक मंडल की 33वीं बैठक में क्या हुआ ? (Haryana Rail Connectivity )
हाल ही में रेल अवसंरचनाओं परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्टीयरिंग समिति की तरफ से मंजूरी दी गई। वहीं हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की भी समीक्षा की गई। बता दें कि कुरुक्षेत्र में स्थापित हो रहे एलिवेटेड ट्रैक के कार्य की विस्तृत रिपोर्ट भी बैठक में रखी गई। अनुराग रस्तोगी ने एचआरआईडीसी के निदेशक मंडल की 33वीं बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बताया कि कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। जल्द ही निर्माण कार्य पर बैठक की जाएगी।

हरियाणा के इन शहरों में रेल कनेक्टिविटी (Haryana Rail Connectivity)
पाठकों को बता दें कि, एलिवेटेड प्लेटफॉर्म का निर्माण भी अंतिम चरण में है। जल्द ही सभी पूरे कार्यों की धरातलीय स्थिति का अवलोकन करने के लिए उत्तरी रेलवे के अधिकारी तकनीकी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। मुख्य सचिव ने शेष कार्यों को और तेजी के साथ कराने के निर्देश दिए हैं। सोनीपत से पलवल वाया बागपत, गाजियाबाद वं गौतम बुद्ध नगर प्रस्तावित ईस्टर्न कॉरिडोर के अनुमोदन के लिए सरेखण (एलाइनमेंट) को यूपी के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्टीयरिंग समिति ने मंजूरी दी है।













