Haryana Agriculture News : हरियाणा के सीएम नायब सैनी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के जरिए 380 करोड़ रुपए बाजरा उत्पादक किसानों के लिए जारी किए हैं। किसानों की सराहना करते हुए उन्हें कहा, किसानों की समृद्धि के बिना हरियाणा में खुशहाली नहीं आ सकती, इसलिए किसान हित सरकार के लिए सर्वोपरि हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसान को बिजाई से लेकर कटाई तक के कृषि यंत्रों पर सबसिडी दी जाती है। यदि प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होता है तो मुआवजे व फसल बीमा का प्रावधान है। ताकि किसानों को हर परिस्थिति पर आर्थिक रुप से सहयोग मिल सके।
किसान पदाधिकारियों से किया आह्वान (Haryana Agriculture News)
सीएम सैनी ने कहा, कटाई के बाद फसल के दाने-दाने की खरीद की व्यवस्था की गई है और भुगतान सीधा किसान के खाते में आ जाता है। बता दें कि वह कल रविवार को अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश के किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के प्रति प्रेरित करें, इससे जहां पानी की बचत होगी वहीं फसल पर किसान की लागत में भी कमी आएगी, जोकि किसानों को लाभ पहुंचाए जाए।

11 सालों में फसल खराब पर मिला इतना मुआवजा (Haryana Agriculture News)
किसानों को संबोधित करते सीएम ने कहा है कि आज किसान की सभी 24 फसलों की खरीट न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है और आपदा के समय किसानों के साथ सरकार खड़ी रहती है। पिछले 11 वर्षों में किसानों को फसल खराब के मुआवजे के रूप में 15,728 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। खरीफ सीजन-2025 की फसलों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए 53,821 किसानों को 116 करोड़ 51 लाख रुपए से ज्यादा की राशि मुआवजे के रूप में जारी की गई। जिससे किसानों को आर्थिक रुप से सहयोग प्राप्त हुआ है।
आबियाने को जड़ से खत्म कर दिया (Haryana Agriculture News)
सीएम ने कहा कि आज के दौर में हमारी सरकार ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से समाप्त कर दिया है। यही नहीं किसानों की तरफ पिछले आबियाने का 133 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपए बकाया माफ किया गया। हरियाणा आप्रेशनल पायलट परियोजना के अंतर्गत राज्य में अब तक 1 लाख 54 हजार 985 एकड़ भूमि का सुधार किया जा चुका है। जिससे किसानों को किसी तरह प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए नियंत्रित किया जा सके।

किसानों का 2 हजार 266 करोड़ रुपए ब्याज माफ किया (Haryana Agriculture News)
सीएम के अनुसार, प्राकृतिक खेती योजना के जरिए 31,873 एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेत अपनाने के लिए 19,723 किसानों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही किसानों की पैक्सों की तरफ बका अतिदेय ऋण की समस्या समाधान के लिए एकमुश्त निपट योजना आरंभ की गई। इस योजना जरिए प्रदेश के 6 लाख 81 हजा 182 किसानों और गरीब मजदूरों का 2 हजार 266 करोड़ रुपए क ब्याज माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंकों से किसानों का लेन-देन पर लगने वाली स्टाम फीस 2000 रुपए से घटाकर 10 हजार रुपए की गई है। वर्ष से अधिन पुराने रजबाहों को भी दोबारा पक्क किया जाएगा।














