PF Balance Check : EPFO सदस्यों के लिए बड़ी बड़ी खुशखबरी : अब घर बैठे जान सकें PF बैलेंस, जानें यहां पूरी जानकारी

On: December 15, 2025 3:06 PM
Follow Us:
PM Kisan Yojana 22nd Instalment: The 22nd instalment will be released on this date only for these farmers, know the full details here.

PF Balance Check : यदि आप EPFO के सदस्य है, तो आपके लिए एक खुशखबरी आई है। बता दें कि नए नियमों में बदलावों के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को ऑनलाइन पासबुक देखने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की है। अब पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको किसी ऑफिस में जाना अनिवार्य नहीं है। दरअसल् आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी UAN पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं और अपने खाते में जमा राशि की पूरी डिटेल भी प्राप्त कर सकते हैं।

UAN पासबुक के लिए क्या करना होगा ? (PF Balance Check)

EPFO के अनुसार, UAN पासबुक देखने के लिए आपका अकाउंट सक्रिय होना अनिवार्य है। यदि आपने हाल ही में नई नौकरी जॉइन की है, तो नया नियोक्ता (Employer) पीएफ योगदान शुरू करने में कुछ टाइम ले सकता है। वहीं, जिन कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट बंद हो चुका है, वे अपनी पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। उसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी होगी।

PM Kisan Yojana 22nd Instalment: The 22nd instalment will be released on this date only for these farmers, know the full details here.
PM Kisan Yojana 22nd Instalment: The 22nd instalment will be released on this date only for these farmers, know the full details here.

कैसे डाउनलोड करें पासबुक ? (PF Balance Check)

  • सबसे पहले आप UAN पासबुक डाउनलोड करने के लिए EPFO के आधिकारिक पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
  • इसके बाद आप यहां अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। ध्यान रखें कि UAN सक्रिय होना चाहिए।
  • यदि आपका UAN सक्रिय नहीं है, तो पहले EPFO वेबसाइट के तहत इसे एक्टिवेट करें।
  • आपको लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर उन सभी नियोक्ताओं (Employers) की आईडी दिखाई देंगी, जिनके यहां आपने काम किया है।
  • आपकों बता दें कि जिस नियोक्ता की पासबुक देखनी है, उसकी आईडी चुनें।
  • इसके बाद आप अपनी EPF पासबुक को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें  e-EPIC Card Download : अब घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे e-EPIC कार्ड, अब वोटर आईडी से मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ चुटकियों का काम
PM Kisan Yojana 22nd Instalment: The 22nd instalment will be released on this date only for these farmers, know the full details here.
PM Kisan Yojana 22nd Instalment: The 22nd instalment will be released on this date only for these farmers, know the full details here.

इस ऐप से भी देख सकते हैं पासबुक (PF Balance Check)

  • EPF पासबुक देखने के लिए आप UMANG ऐप का भी यूज कर सकते है।
  • इसके लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप अपना अकाउंट बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • अब इसके बाद आप ऐप के सर्च बार में EPFO टाइप करें और सर्च करें।
  • इसके बाद अब आप ‘Employee Centric Services’ पर जाएं और ‘View Passbook’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां अब अपना UAN दर्ज करें। वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी Employer ID चुनें। आपकी EPF पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment