Indian Railway New Rules : इंडियन रेलवे ने नए नियम जारी किएः राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों को करना होगा अब ये काम

On: December 12, 2025 3:48 PM
Follow Us:
Indian Railway New Rules: Indian Railways has issued new rules: Passengers traveling on Rajdhani, Shatabdi and Vande Bharat will now have to do this work.

Indian Railway New Rules : देशभर में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे ने नए नियम लागू किए है। बता दें कि रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री टिकट बुक करते समय ‘नो मील्स’ का विकल्प चुनते हैं, उन्हें भी सफर के दौरान एक आवश्यक सुविधा फ्री में मिलेगी। इसके साथ ही राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत की टिकट बुकिंग प्रक्रिया में यात्रियों को “मील्स लेना या न लेना” का ऑप्शन चुनना अनिवार्य किया है। बिना इस ऑप्शन के बुकिंग आगे नहीं बढ़ पाएगी, इसलिए यात्रियों को अपनी प्राथमिका के साथ सहमति/असहमति देनी होगी।

‘No meals’ चुनने पर भी मिलेगा पानी मुफ्त (Indian Railway New Rules)

इंडियन रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्रियों को पानी की बोतल निशुल्क दी जाएगी, चाहे उन्होंने खाने का पैकेज लिया हो या नहीं। पानी को यात्रियों की मूल जरूरत मानकर इस सुविधा में शामिल किया गया है। यदि यात्री टिकट बुक करते समय मील्स का विकल्प चुनते हैं, तभी खाने का शुल्क टिकट में जोड़ा जाएगा। ‘नो मील्स’ चुनने पर यह राशि टिकट के किराया से घट जाएगी।

Indian Railway New Rules: Indian Railways has issued new rules: Passengers traveling on Rajdhani, Shatabdi and Vande Bharat will now have to do this work.
Indian Railway New Rules: Indian Railways has issued new rules: Passengers traveling on Rajdhani, Shatabdi and Vande Bharat will now have to do this work.

यात्रा के दौरान भी खाना के लिए कर सकते है ऑर्डर (Indian Railway New Rules)

भले ही आप रेल में अपनी आवश्यकता के अनुसार शुरुआती बुकिंग में मील्स नहीं चुना पाए हो, तो आपको यात्रा के दौरान खाना मंगवाने की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा उन लोगों के लिए विशेष है जिनका प्लान अचानक बदल जाता है। कोविड महामारी के बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है कि अब आप टिकट बुकिंग का समय निर्धारित कर सकते हैं कि उन्हें ट्रेन का खाना चाहिए या नहीं।

ये भी पढ़ें  India women vs south Africa Women : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत में हरियाणा की बेटी का अहम रोल, 47 साल का सूखा खत्म, 13 रिकॉड बने

राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत में अनिवार्य विकल्प (Indian Railway New Rules)

पाठकों को बता दें कि आप इन तीन प्रीमियम ट्रेनों में टिकट बुकिंग के दौरान मील्स लेना या न लेना अनिवार्य है। बिना विकल्प चुने बुकिंग आगे नहीं बढ़ सकती, ताकि आपकी पसंद क्लियर रहे। सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली थी कि रेलवे ने ‘नो फूड’ विकल्प हटा दिया है, किंतु रेलवे ने क्लियर किया है कि यह विकल्प अब भी मौजूद है, सिर्फ उसकी स्थिति और प्रस्तुति में परिवर्तन किया गया है।

Indian Railway New Rules: Indian Railways has issued new rules: Passengers traveling on Rajdhani, Shatabdi and Vande Bharat will now have to do this work.
Indian Railway New Rules: Indian Railways has issued new rules: Passengers traveling on Rajdhani, Shatabdi and Vande Bharat will now have to do this work.

यात्रियों के वहम को किया क्लियर (Indian Railway New Rules)

रेल सफर के दौरान कुछ यात्रियों को वहम रहता है कि खाने का विकल्प अब अनिवार्य कर दिया गया है, किंतुअब रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप चाहे तो बिना खाना लिए भी यात्रा कर सकते हैं और निशुल्क पानी फायदा उठा सकते हैं। इस तरह नए नियमों के तहत यात्रियों का सफर सुगम एवं सरल बन पाएगा।

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment