Haryana Government News : राज्य सरकार ने हरियाणा के तेजी से बढ़ते शहरी इलाको को आधुनिक रुप से विकसित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार यानि कल को चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा कि राज्य के शहरी विकास को गति के रुप देने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सहित गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और हिसार महानगरीय विकास प्राधिकरणों को ईडीसी फंड से कुल 1700 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस सौगात से हरियाणा के कई जिलों एवं शहरों की तस्वीर बदल जाएगी।
क्या-क्या सुविधाएं होगी शहरी विकास योजनाओं में ? (Haryana Government News)
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ने कहा है कि सरकार शहरीकरण को एक मौके के रूप में देख रही है और नागरिकों को विश्वस्तरीय सड़कें, बेहतर जलापूर्ति, उन्नत सीवरेज सिस्टम और सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि बजट 2025-26 के दौरान बाहरी विकास कार्यों के लिए 3 हजार करोड़ रुपये ईडीसी फंड से आवंटित करने की घोषणा की गई थी। यह फंड शहरी एस्टेट्स में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जल्द ही विकास कार्यों की चमक शहरों में चमक बिखेरने को दिखेगी।

कौनसे-कौनसे शहरों की चमकेगी किस्मत ? (Haryana Government News)
हरियाणा के सीएम के अनुसार, वित्त वर्ष के शुरुआती दौर में ही राज्य के विभिन्न महानगरीय विकास प्राधिकरणों को 1500 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब 1700 करोड़ की यह नई राशि शहरी परियोजनाओं को और गति प्रदान करेगी।
- बता दें कि एचएसवीपी को 700 तथा गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी को 700 करोड़ मिले हैं।
- फरीदाबाद अथॉरिटी को 170 करोड़, पंचकूला को 30, सोनीपत को 80 तथा हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी को 20 करोड़ तक का फंड मिला है।
सीएम ने बताया कि, इन निधियों का इस्तेमाल शहरी गलियों से लेकर मेन रोड नेटवर्क, ओवरहेड टैंक से लेकर पाइपलाइन विस्तार, ड्रेनेज सुधार से लेकर मास ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी तक अनेक परियोजनाओं में किया जाएगा।
हरियाणा के शहरों को मिलेगी नई पहचान (Haryana Government News)
सीएम ने बताया है कि, इन परियोजनाओं से शहरी जीवन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आएगा। सीएम ने साल 2024-25 की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य के महानगरीय विकास प्राधिकरणों को 2188 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए जारी किए जा चुके है, जिसके अनुसार कई परियोजनाएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इन नई जन-कल्याणकारी निधियों से शहरी विकास की गति कई गुना बढ़ेगी और हरियाणा के शहर आधुनिक सुविधाओं से विकसित होकर नई पहचान मिलेगी। यह पहचान हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में एक ओर कदम बढ़ाएगी।













