Vande Bharat Express : यूपी के बड़े शहरों में दौड़ी ये नई सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए सप्ताह में कितने दिन चलेगी ये ट्रेन

On: December 10, 2025 10:04 AM
Follow Us:
Vande Bharat Express: This new superfast train runs in major cities of Uttar Pradesh, know how many days a week this train will run

Vande Bharat Express : उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर से सहारनपुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आखिरकार कल 9 दिसंबर को नियमित रुप से संचालन हो गया है। बता दें कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इससे सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद जैसे बड़े शहरों के यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का आनंद मिलेगा।

पीएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया था रवाना (Vande Bharat Express)

दरअसल्, वंदे भारत ट्रेन को लगभग एक माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, मगर कुछ तकनीकी और परिचालन कारणों से इसका नियमित संचालन शुरू नहीं हो पाया था। अब रेलवे बोर्ड से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेन के टिकटों की बुकिंग आरंभ हो चुकी है और बड़ी संख्या में सीटें अभी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

गोमतीनगर से दोपहर से हुआ संचालन (Vande Bharat Express)

रेलवे बोर्ड के अनुसार पहले नियोजना थी कि यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह समय पर चलाई जाए, किंतु देहरादून रूट पर पहले से संचालित वंदे भारत और सहारनपुर से सुबह चलने की मांग को ध्यान में रखते हुए समय और स्टेशन में परिवर्तन किया गया। अब यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन से दोपहर के समय रवाना हुआ करेगी। जिससे यात्रियों को सुनिश्चित समय पर ये यात्रा उपलब्ध प्रदान होगी।

Vande Bharat Express: This new superfast train runs in major cities of Uttar Pradesh, know how many days a week this train will run
Vande Bharat Express: This new superfast train runs in major cities of Uttar Pradesh, know how many days a week this train will run

कौनसी-कौनसी गाड़ी किस समय पर चलेगी (Vande Bharat Express)

  • यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 26504 गोमतीनगर से दोपहर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी और डालीगंज (3:28 बजे), सीतापुर (शाम 4:33 बजे), शाहजहांपुर (6:08 बजे), बरेली (7:05 बजे), मुरादाबाद (8:35 बजे), नजीबाबाद (9:54 बजे) और रुड़की (10:42 बजे) होते हुए सहारनपुर रात 11:50 बजे पर पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन पूरी दूरी महज 8 घंटे 55 मिनट में तय करेगी। वापसी में ये ट्रेन संख्या 26503 सहारनपुर से सुबह 5:05 बजे चलेगी और दोपहर 2:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
  • इससे दोनों दिशाओं में यात्रियों को समान रूप से सुविधा एवं सुखमय यात्रा का आनंद मिलेगा।
ये भी पढ़ें  Lieutenant Sai Jadhav Success Story : 93 साल का इतिहास तोड़ा, टेरिटोरियल आर्मी की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनी ये लड़की

सीतापुर से लखनऊ का सफर (Vande Bharat Express)

  • सीतापुर और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए करीब 80 किमी की दूरी अब मात्र 1 घंटा 5 मिनट में पूरी हो सकेगी।
  • वहीं लखनऊ (गोमती नगर) से सीतापुर तक चेयरकार का किराया 495 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 930 रुपये जारी किया गया है।
  • रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए जो रोजमर्रा के काम से लखनऊ, सीतापुर, बरेली या मुरादाबाद का सफर करते हैं, जिनके लिए विशेष रूप से सुविधाजनक साबित होगी।
Vande Bharat Express: This new superfast train runs in major cities of Uttar Pradesh, know how many days a week this train will run
Vande Bharat Express: This new superfast train runs in major cities of Uttar Pradesh, know how many days a week this train will run

किराया और सीटों के बारे में जानें (Vande Bharat Express)

  • रेलवे विभाग के अनुसार, शुरुआती दिनों में ट्रेन में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त हैं।
  • 9, 10 और 11 दिसंबर को गोमतीनगर से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन में चेयर कार के लिए क्रमशः 362, 397 और 394 सीटें उपलब्ध हैं।
  • जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 33-34 सीटें रिक्त हैं।
  • गोमतीनगर से सहारनपुर तक चेयरकार का किराया 1460 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2685 रुपये जारी किया गया है।
  • वापसी की तरफ, सहारनपुर से गोमती नगर आने वाली ट्रेन में चेयर कार का किराया 1530 रुपये और एग्जीक्यूटिव का 2750 रुपये जारी किया गया है।
  • इस किराये में खानपान की सुविधा भी उपलब्ध होगी। चेयरकार में कैटरिंग चार्ज 307 रुपये और एग्जीक्यूटिव में 433 रुपये जोड़े गए हैं, जो कुल टिकट मूल्य का भाग हैं।

संचालन में देरी के मुख्य कारण (Vande Bharat Express)

रेलवे विभाग के अनुसार, ट्रेन का संचालन एक माह के बाद शुरू होने के पीछे कई कारण रहे। शुरुआत में ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से सुबह चलाने की योजना थी, किंतु देहरादून के लिए पहले से चल रही वंदे भारत ट्रेन और सहारनपुर रूट की जरुरतों को देखते हुए टाइम शेड्यूल बदलना पड़ा। इसके अतिरिक्त गोमतीनगर स्टेशन से ट्रेन चलाने के आखिरी फैसले में रेलवे बोर्ड स्तर पर लंबी समीक्षा और माथापच्ची हुई, जिससे थोड़ी देरी हुई। अब सभी तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ट्रेन नियमित रूप से पटरी पर उतरने जा रही है।

ये भी पढ़ें  NHAI Guinness World Record : NHAI ने 24 घंटे में अपने नाम किए दो गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, सड़क निर्माण में भारत का जानिए वर्ल्ड- रिकार्ड

यात्रियों के लिए ये होगा परिवर्तन (Vande Bharat Express)

इस वंदे भारत ट्रेन के आरंभ होने से उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रेल यात्रा की तस्वीर बदल गई है। बरेली और मुरादाबाद जैसे बड़े शहरों को राजधानी लखनऊ से बेहतर और तेज कनेक्टिविटी अच्छी बनी हुई है। व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और पर्यटकों को समय और व्यय की बड़ी बचत हो रही है। इसके साथ ही यात्रियों को ट्रेन का सफर मजेदार और सुविधाजनक महसूस हो रहा है।

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment