Haryana Tehsil Transfer List : हरियाणा सरकार ने लोगों की मांग पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट की मीटिंग में छह जिलों के 17 गांवों की तहसीलों को बदल दिया है। इन गांवों की तहसीलों को साथ लगते दूसरे ब्लॉक की तहसील में शामिल किया गया है। आइये आपको बताते हैं कौन से जिले के किस गांव की तहसील को बदलकर किस तहसील में शामिल किया गया है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक में तहसीलों को (Haryana Tehsil Transfer List) बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। दरअसल राज्य स्तर की पुनर्गठन कमेटी ने अलग-अलग तीन बैठकों में इन जिलों के गांवों को सब-तहसील/तहसील से दूसरी तहसील/सब-तहसील में ट्रांसफर (Haryana Tehsil Transfer List) करने की सिफारिश की थी। इसके बाद नारनौल, रेवाड़ी, यमुनानगर, फरीदाबाद, सिरसा और झज्जर जिलों के उपायुक्तों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में भौगोलिक दूरी और प्रशासनिक सुविधाओं को देखते हुए महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव, रेवाड़ी के एक गांव, यमुनानगर के तीन गांव, फरीदाबाद के कुछ इलाके, सिरसा के नौ गांव और झज्जर जिले के तीन गांवों को बदलने की सिफारिश की गई थी।
यहां देखें किस गांव की तहसील बदली (Haryana Tehsil Transfer List)
- गांव का नाम और तहसील -बदली गई तहसील
- 1. मंदोला – सतनाली – महेंद्रगढ़
- 2. बरेली कलां – पाल्हावास -रेवाड़ी
- 3. गुंडियाना – रादौर – सरस्वती नगर
- 4. रूपोली – रादौर – सरस्वती नगर
- 5. चाहरवाला – सरस्वती – नगर ब्यासपुर
- 6. सेक्टर 15, 15 ए,16 ए – बड़खल – फरीदाबाद
- 7. सेक्टर 21 ए, 21 बी – फरीदाबाद – बड़कल
- 8. रंगा – कालांवाली – सिरसा
- 9. लहंगेवाला – कालांवाली – सिरसा
- 10. मट्टाड़ – कालांवाली – सिरसा
- 11. अलीकान – कालांवाली – सिरसा
- 12. मलिकपुरा – कालांवाली – डबवाली
- 13. किंगरा – कालांवाली – डबवाली
- 14. नौरंग – कालांवाली – डबवाली
- 15. बनवाला – कालांवाली – डबवाली/ गौरीवाला
- 16. मिठरी – कालांवाली – डबवाली
- 17. बिलोचपुरा – मातनहेल – झज्जर
- 18. भिंडावास – मातनहेल – झज्जर
- 19. शाहजहांपुर – मातनहेल – झज्जर
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह निर्णय बेहतर प्रशासन और सुशासन की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में बदलाव के बाद लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सरकारी सेवाएं अधिक सुगमता से उपलब्ध होंगी।
Haryana Tehsil Transfer List : फरीदाबाद में हुए ये बदलाव
कैबिनेट की मीटिंग में हुए फैसले के अनुसार फरीदाबाद जिले की बात करें तो यहां बड़खल तहसील के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 15, 15A और 16A को अब फरीदाबाद तहसील में शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा फरीदाबाद तहसील के सेक्टर 21A और 21B को बड़खल तहसील में ट्रांसफर कर दिया गया है। रेवाड़ी जिले के गांव बरेली कलां की जमीन खरीद-फरोख्त (रजिस्ट्री) अब रेवाड़ी तहसील में होगी, जबकि पहले यह पाल्हावास उप-तहसील में की जाती थी। इसी प्रकार गांव मंदोला की रजिस्ट्री अब महेंद्रगढ़ तहसील में होगी, जो पहले सतनाली तहसील में होती थी।












