Jind : दहेज को लेकर तो लोगों में जागरूकता आ ही रही है, अब लोग शादी में होने वाले दूसरे अनावश्यक खर्चों और बोझ को भी कम करने की कोशिश करने लगे हैं। मामला जींद का है। जींद के रधाना गांव निवासी किसान नेता जयदीप चहल ने अपने भाई लखविंदर की शादी में एक रुपया भात का लेकर नई मिसाल कायम की है।
शादी में न तो डीजे बजाया गया और न ही शराब पिलाई गई। शादी में आने वाले मेहमानों (Jind) का स्वागत पारंपरिक बैंड-बाजे के साथ किया गया। शादी में 36 बिरादरी के लोगों को बुलाया गया था। आजकल काफी लोग शादी में दहेज के रूप में शगुन का एक रुपया लेकर समाज में अच्छा संदेश दे रहे हैं, लेकिन जयदीप चहल ने एक रुपया लेकर दहेज पर तो अंकुश लगाया ही साथ ही भात में भी एक रुपये का शगुन लिया है। इससे समाज में एक नया संदेश गया है।
चहल ने कहा कि उन्होंने शादी के लिए 36 बिरादरी के लोगों को निमंत्रण (Jind news) दिया गया था। शादी में राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक देवेंद्र अत्री, बिल्लू हूडा, विधायक इंदूराज, किसान नेता गुरनाम चढूनी, किसान नेता अभिमन्यु कोहार, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, विनय रामराय, जगबीर ढिगाना, मनोज चहल कोटड़ा,संदीप चहल बड़ौदा,
खाप नेता सूबे सिंह समैन, रवि आजाद, विकास सिंसर, हरपाल सुढ़ल टेकराम कंडेला, बसाऊ लाठर, जयसिंह दलाल, हरदीप किनाना, कुलदीप रंधावा, सतबीर बरसोला, आजाद पालवां, ऋषिपाल हैबतपुर व आसपास के गांवों के सरपंच सरपंच, खाप चौधरी व किसान नेता शामिल हुए। सभी ने नवविवाहित (Jind news marriage without dowery) जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।













