PM Kisan Samman Nidhi Yojana : किसान सम्मान निधि में प्रदेश सरकार बढ़ाएगी 3 हजार रुपये, अब साल में मिलेंगे 12 हजार रुपये

On: December 7, 2025 7:18 PM
Follow Us:
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: The state government will increase the Kisan Samman Nidhi amount by Rs 3,000, and will now receive Rs 12,000 annually.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 3 माह में में 2 हजार रुपये किस्त आर्थिक रुप से सहयोग प्राप्त होता है। इसी योजना में अब राजस्थान सरकार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाली है। केंद्र की तरफ से लाभार्थी किसान को 6 हजार रुपए प्रदान सालाना प्रदान किए जाते हैं। किंतु अभी राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में अभी किसानों को एक किस्त में 3 हजार रुपए प्रदान कर रही है। अब जल्द यह राशि बढ़कर 6 हजार होगी। इसके बाद लाभार्थी किसानों को साल में तीन किस्तों में 12 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

राजस्थान के सीएम ने कि घोषणा (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर के साधुवाली में गाजर मंडी की जमीन पर अयोजित गंगनहर शताब्दी समारोह के दौरान बयान दिया कि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ोत्तरी से प्रदेश के 76 लाख किसानों को सीधे फायदा पहुंचेगा। उनके खातों में 22 अरब 80 करोड़ रुपए ज्यादा रुपये आने लगेंगे। हालांकि यह कब से शुरू होगा, यह अभी सीएम ने क्लियर नहीं किया है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: The state government will increase the Kisan Samman Nidhi amount by Rs 3,000, and will now receive Rs 12,000 annually.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: The state government will increase the Kisan Samman Nidhi amount by Rs 3,000, and will now receive Rs 12,000 annually.

गन्ने के भावों में 15 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

सीएम भजनलाल ने इस दौरान गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान कहा कि उत्तम क्षेणी का गन्ना प्रदेश में 401 से 416 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा। इस घोषणा के साथ ही राजस्थान देश में गन्ने का सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य देने वाला राज्य बन गया। हरियाणा में 415 और पंजाब में 401 रु. प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य है, देखते हैं कि अब हरियाणा सरकार भी इन समर्थन मूल्यों पर अपना नजरिया कैसे रखेगी।

ये भी पढ़ें  Haryana Agriculture News : हरियाणा में बाजरा किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, प्रदेश सरकार ने जारी किए 380 करोड़
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment