Haryana Ring Road : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में धर्मनगरी के नाम से प्रख्यात कुरुक्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही कुरुक्षेत्र में आधुनिक रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 250 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी दी है। यह राशि कुरुक्षेत्र के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने में इस्तेमाल की जाएगी।
कुरुक्षेत्र को मिलेगी वैश्विक पहचान (Haryana Ring Road)
हाल ही के दिनों में हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि कुरुक्षेत्र को विश्व स्तर पर आकर्षक धार्मिक स्थल विकसित करने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने कुरुक्षेत्र को वैश्विक पहचान देने का वादा किया था, जो अब साकार होता दिखाई दे रहा है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनेगा रिंग रोड
(Haryana Ring Road)
प्रेस के दौरान सीएम सैनी ने आगे बताया कि ज्योतिसर में महाभारत-कालीन घटनाओं पर आधारित अनुभव केंद्र करीब तैयार हो चुका है, जिसे आगामी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में जनता के लिए खोला जा सकता है। इस साल विदेश मंत्रालय की विशेष भूमिका के साथ 24 देशों को आमंत्रित किया गया है, जिससे समारोह और अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर प्राप्त करेगा। यह रिंग रोड कुरुक्षेत्र के यातायात बेहद सरल और सुगम बनाएगा, जोकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएगा। वहीं शहर के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।













