ACB Raid Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
अंबाला एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके खिलाफ अभियोग संख्या 172 दिनांक 08.09.2025 धारा 318 (4) BNS के तहत फरीदाबाद जिले के धौज थाना में मामला दर्ज है। इस मामले की जांच PSI सुमित कुमार कर रहे है। सुमित कुमार इस मुकदमे का चालान माननीय न्यायालय में देने की एवज में शिकायतकर्ता से 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांग रहा है।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार को शिकायतकर्ता से 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते हुए थाना के नजदीक ही यश फार्म हाउस से रंगे हाथो गिरफतार कर लिया। एसीबी ने फरीदाबाद थाना में धारा 7, 7ए पी. सी. एक्ट 1988 व 308 (2) बी. एन. एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












