Railway Group D Exam: 4 लाख रुपए में डील, मोबाइल में एप, जेब में नकल की पर्ची ले कर सेंटर में पहुंचा हरियाणा का युवक, धरा गया

On: December 4, 2025 7:11 AM
Follow Us:
Railway Group D Exam A Haryana youth arrived at the exam centre with a deal worth Rs 4 lakh, an app on his mobile phone and a cheating slip in his pocket, and was arrested.

Railway Group D Exam Cheat Haryana Youth : रेलवे द्वारा करवाई जा रही ग्रुप डी की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में नकल के मामले में हरियाणा का एक युवक काबू किया गया है। आरोप हैं कि 4 लाख रुपए में पेपर में पास होने का सौदा करने के बाद युवक जेब में नकल की पर्ची और मोबाइल में एप इंस्टाल कर के एग्जाम देने पहुंचा था। पेपर में चेकिंग के दौरान युवक पकड़ा गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

मामला उत्तराखंड के देहरादून का है, जहां थाना पटेल नगर क्षेत्र के निरंजनपुर में 2 दिसंबर को रेलवे ग्रुप डी की कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा आईकैट सोल्यूशन सेंटर, सहारनपुर रोड में हुई। हरियाणा के चरखी दादरी का 22 वर्षीय युवक विवेक भी परीक्षा देने आया था। एग्जाम हाल में उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जैकेट के अंदर से एक नकल पर्ची बरामद हुईजिसके बाद उसे तुरंत सेंटर (Railway Group D Exam Cheat) से बाहर कर दिया गया और हिरासत में ले लिया गया

Railway Group D Exam Cheat : युवक से पूछताछ में पता चला नकल गिरोह का नेटवर्क

नकल की पर्ची के साथ पकड़े गए युवक ने पूछताछ में कबूला कि उसकी शर्मा नाम के किसी व्यक्त के साथ मुलाकात हुई थी। उसने 4 लाख रुपए में परीक्षा में पास करवाने की बात कही। उसने हामी भरी तो उसे तीनचार और युवकों से मिलवाया गया, जिन्होंने उसके मोबाइल में एक एप्लिकेशन इंस्टाल करवा दी। इसके बाद उसे नकल की पर्ची तैयार कर के दी, जिस पर केवल उत्तर लिखे हुए थे। विवेक इस पर्ची को लेकर एग्जाम सेंटर के (Railway Group D Exam Cheat) अंदर घुस गया। गेट पर जांच में वह नहीं पकड़ा गया लेकिन परीक्षा हाल के अंदर उसने पर्ची को निकालने की कोशिश करने लगा तो संदिग्ध एक्टिविटी के चलते उस पर शक हो गया।

ये भी पढ़ें  Education News : हाजिरी लगा स्कूल छोड़ने वाले टीचरों पर विभाग की नजर, प्रतिदिन मूवमेंट रजिस्टर करना होगा मेंटेन

शक की बिनाह पर ही उसकी तलाशी ली गई तो जैकेट की जेब से पर्ची बरामद हो गई। इसके बाद उसे सेंटर से बाहर ले जाकर गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि हरियाणा के ही कुछ युवकों ने उसके साथ 4 लाख रुपए में डील की थी और वायदा किया गया था उसे परीक्षा में पास (Railway Group D Exam Cheat) करवा दिया जाएगा। युवक के खुलासे के बाद अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment