Rajasthan Patwari Result date 2025 : राजस्थान में पटवारी भर्ती की परीक्षा के बाद रिजल्ट की बाट जोह रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। राजस्थान पटवारी भर्ती के रिजल्ट को लेकर RSSB के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए अपने एक्स हैंड पर एक पोस्ट की, जिसमें रिजल्ट को लेकर काउंटडाउन शुरू करने के लिए कहा गया है। यानि कि आगामी 10 दिनों के भीतर राजस्थान पटवारी भर्ती का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। प्रदेश के 38 जिलों में निर्धारित केंद्रों पर 17 अगस्त 2025 को पटवारी भर्ती की परीक्षा हुई थी।
आरएसएसबी (RSSB) अध्यक्ष अलोक राज ने अपने एक्स हैंडल पर जो पोस्ट की है, उसके हिसाब से तो रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है, क्योंकि उन्होंने लिखा है कि “10 दिसंबर में कल से माइनस 7 दिन शुरू हो रहे हैं , उस हिसाब से तो कल भी आ सकता है पटवारी रिजल्ट (Rajasthan Patwari Result)। चलो देखते हैं।” ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि परिणाम की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
Rajasthan Patwari Result : 6 लाख 76 हजार परीक्षार्थियों ने दी थी पटवारी की परीक्षा
पाठकों को बताते चलें कि राजस्थान में पटवारी भर्ती की परीक्षा में 6 लाख 76 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। दो शिफ्टों में हुए इस एग्जाम में पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न करवाई गई थी। कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (RSSB) की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन ही साइट पर आएगा। किसी भी परीक्षार्थी के पास व्यक्तिगत रूप से मैसेज नहीं भेजा जाएगा।
कैसे देखें Rajasthan Patwari Result 2025
राजस्थान पटवारी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉग इन डिटेल (एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।












