Panipat- Gorakhpur Expressway : हरियाणा के इस ज़िले तथा शहर के लिए बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक बड़ी गुड न्यूज आई है, यह शहर है बिजनौर। बेशक गंगा एक्सप्रेसवे का मार्ग बिजनौर को नहीं छू पाया, लेकिन अब पानीपत से गोरखपुर तक बनने वाला नया एक्सप्रेसवे जिले के बीचों बीच से होकर गुज़रेगा, जिससे बिजनौर के भाग्य खुल जाएंगे।
सर्वे पूरा, गजट जल्द होगा तैयार (Panipat- Gorakhpur Expressway)
- इस एक्सप्रेसवे के लिए NHAI के द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
- संभावित है कि वर्ष 2026 की शुरुआत में इसका गजट जारी कर दिया जाएगा।
- यह एक्सप्रेसवे बिजनौर को सीधे तौर पर उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक और धार्मिक शहरों से जोड़ेगा ।
बिजनौर से जुड़े हाईवे परियोजनाओं के बारे में जानें
(Panipat- Gorakhpur Expressway)
- हाल ही अभी तो बिजनौर में सड़क और हाईवे विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
- मेरठ–पौड़ी नेशनल हाईवे जोकि बिजनौर से नजीबाबाद तक सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जा चुका है।
- बहसूमा से बिजनौर और बिजनौर बाईपास पर भी फोरलेन का काम जारी है।
- हरिद्वार–काशीपुर फोरलेन प्रोजेक्ट जोकि हरिद्वार से नजीबाबाद तक का निर्माण अंतिम चरण में है।
- पानीपत–खटीमा नेशनल हाईवे जोकि इसमें शामिल बिजनौर–कोतवाली मार्ग का काम भी करीब पूरा हो चुका है।

गंगा एक्सप्रेसवे पर विवाद जारी
(Panipat- Gorakhpur Expressway)
- बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे से बिजनौर को जोड़ने की मांग को लेकर आम लोगों का ज्यादा आंदोलन हुआ।
- भाकियू (अराजनैतिक) ने अभियान चलाकर सीएम को पोस्टकार्ड भेजे है, जिस पर फैसला अटका हुआ है।
- किंतु उच्च स्तर पर फैसला अलग दिशा में गया और गंगा एक्सप्रेसवे का मार्ग बिजनौर से नहीं निकाला गया।
पानीपत–गोरखपुर एक्सप्रेसवे का सर्वे
(Panipat- Gorakhpur Expressway)
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बिजनौर में पहले दो स्थानों पर सर्वे किया था।
- किंतु उन स्थानों पर लागत बहुत ज्यादा आ रही थी, इसलिए उन्हें खारिज कर दिया गया।
- तीसरे स्थान पर किए गए सर्वे को मंजूरी मिलने की पूरी संभावा है।
- सीमांकन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिससे परियोजना को जल्द ही हरी झंडी मिलने की आशंका है।
एक्सप्रेसवे बनने से क्या क्या सुविधा मिलेगी
(Panipat- Gorakhpur Expressway)
बिजनौर को उत्तर भारत के औद्योगिक केंद्र पानीपत और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गोरखपुर से सीधा लिंक किया जाएगा।
जिले में व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नई गति मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों को बेहत्तर सुविधा मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों को तेज़ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी और उनका सफर सुहाना भी रहेगा।
इस एक्सप्रेसवे से आसपास के क्षेत्रों में निवेश और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, युवाओं के जीवन में सुधार आयेगा।













