Bollywood 2026 News : हाल ही बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र देहांत होने के कारण उनका फिल्मों में सूंटिग का काम रुक गया था। पिछले एक या डेढ दशक से सनी देओल की फिल्मों का सिलसिला धीमा पड़ चुका था। जिससे बड़े से बड़ा प्रोजेक्ट मिलना कठिन हो गया था और वो अधिकत्तर अपने होम प्रोडक्शन की फिल्मों में ही नजर आते थे। मगर अब तस्वीर पूरी तरह चेंज हो चुकी है। सनी देओल गदर-2 और जाट जैसी फिल्मों में अपना अभिनय से अपने प्रशंसको का दिल जीता है। इस प्रशंसकों के प्यार-अपार से आने वाले सालों के लिए उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई है। बता दें कि अकेले 2026 में उनकी पांच बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।
बॉर्डर 2 फिर से धमाके मचाने को तैयार है (Bollywood 2026 News)
सनी पाजी के साथ नये साल की धमाकेदार शुरुआत होगी बॉर्डर 2 से, जो एक वॉर ड्रामा फिल्म है। इसका डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है, फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसे नए सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म नये साल 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
गबरू के ड्रामा में होंगे सनी (Bollywood 2026 News)
सनी पाजी की दूसरी फिल्म गबरू एक ड्रामा मूवी है। जिसका डायरेक्शन शशांक उदापुरकर कर रहे हैं, इस मूवी में सनी के साथ सिमरन, प्रीत कमानी, दर्शन जरीवाला और निशु दीक्षित जैसे कलाकार दिखाई देंगे। यह फिल्म नये साल 13 मार्च 2026 को रिलीज को होगी।

लाहौर 1947 का दिखेगा क्रेज (Bollywood 2026 News)
पाठकों को बता दें कि राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ये पीरियड ड्रामा फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस ने बनाई है। इस मूवि में सनी देओल के साथ प्रिटी जिंटा, शबाना आजमी, करण देओल, अली फजल और अभिमन्यु सिंह नजर आएंगे। कहानी 1947 के दौर की पृष्ठभूमि पर बेहत्तर है। यह फिल्म नये साल 2026 (तारीख तय नहीं) मध्य में रिलीज हो सकती है।
इक्का में दिखाएंगे सनी पाजी अपने धमाकेदार एक्शन (Bollywood 2026 News)
इक्का एक धमाकेदार एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जिसकी शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा हैं। सनी देओल के साथ अक्षय खन्ना और संजीदा शेख इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे। यह फिल्म नए साल 2026 में रिलीज होने की संभावना है।
रामायणम पार्ट- 1 में जय बजरंगबली (Bollywood 2026 News)
नितेश तिवारी की इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। सनी देओल इस फिल्म में हनुमान का दमदार रोल निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पार्ट मिलाकर फिल्म का बजट 1600 से 4000 करोड़ रुपए तक बताया जा रहा है। यह फिल्म 8 नवंबर 2026 में रिलीज होने की संभावना है।













