Jind MLA PA : विधानसभा डिप्टी स्पीकर के PA, उसके परिवार व रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच के आदेश, देखें पूरा मामला

On: December 3, 2025 6:54 AM
Follow Us:
Jind MLA PA Orders to investigate the property of the Assembly Deputy Speaker's PA, his family and relatives, see the entire matter

Jind MLA PA : केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को विधानसभा डिप्टी स्पीकर और जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा के निजी सहायक मोहित शर्मा, उनके परिवार व रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं। जींद के सैनी मोहल्ला निवासी भारत भूषण की शिकायत पर ये जांच आदेश जारी हुए हैं।

भारत भूषण ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय ग्रह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, डीजीपी विजिलेंस को भेजी शिकायत में मोहित शर्मा (Jind MLA PA) पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप लगाए थे कि विभागों से बेईमानी, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, रिश्वतखोरी, ट्रांसफर से करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने से उसकी जान को खतरा है। उसे कुछ भी हुआ, तो उसके लिए मोहित शर्मा जिम्मेदार होगा।

वहीं इस मामले में डिप्टी स्पीकर के पीए मोहित शर्मा (Jind MLA PA ) का कहना है कि उनकी व परिवार की आय की जांच को लेकर कोई आदेश जारी हुए हैं या नहीं, ये उनकी जानकारी में नहीं है। अगर इस तरह का कोई मामला आता है, तो वे जरूर जवाब देंगे। उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। शिकायत करने वाला ब्लैकमेलर किस्म का व्यक्ति है। उसके खिलाफ वे कोर्ट में मानहानि का भी केस करेंगे।

ये भी पढ़ें  ACB Raid Faridabad : हरियाणा में 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर रंगे हाथों काबू

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment