Delhi Saharanpur Dehradun Expressway update : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश वालों के लिए अब दिल्ली ज्यादा दूर नहीं है। जी हां, नया एक्सप्रेस वे दिल्ली सहारनपुर देहरादून एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। देहरादून से दिल्ली तक का रास्ता मात्र अढाई घंटे का रह जाएगा।
Delhi Saharanpur Dehradun Expressway पर 31 नवंबर की रात को 12 बजे ट्रायल के लिए ट्रैफिक शुरू कर दिया गया। जहां गीता कॉलोनी क्षेत्र से एक्सप्रेस वे शुरू होता है, वहां के बेरिकेडिंग हटा दिए गए। NHAI के अधिकारियों के अनुसार एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून की यात्रा का समय 4 घंटे से घटकर लगभग ढाई घंटे रह जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का उत्तराखंड आने-जाने वाले पर्यटकों भी फायदा मिलेगा।
Delhi Saharanpur Dehradun Expressway : पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी थी आधारशिला
210 किलोमीटर लंबे 11 हजार 800 करोड़ के इस प्रोजक्ट की आधारशिला पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को रखी थी। NHAI ने इसे कई चरणों में काम करते हुए आखिरकार पूरा कर दिया और आधुनिक एक्सप्रेस वे को वाहनों के लिए शुरू कर दिया। हालांकि पर्यावरणीय अनुमति, भूमि अधिग्रहण और संरचना निर्माण सबसे चुनौतीपूर्ण चरण रहे।
Delhi Saharanpur Dehradun Expressway : यहां-यहां से होगी कनेक्टिविटी
दिल्ली सहानपुर देहरादून एक्सप्रेस वे (Delhi Saharanpur Dehradun Expressway) की शुरूआत दिल्ली में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास से होगी। इसके बाद यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। दिल्ली के अंदर जाम से जूझ रहे वाहन चालकों को भी सुविधा मिलेगी और इस एक्सप्रेस-वे का प्रयोग दिल्ली के अंदर कर पाएंगे। मेरठ वाले एक्सप्रेस वे से आगे सहारनपुर और देहरादून तक जाएगा।
NHAI के अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल के तौर पर खोल दिया गया है। जो भी कमी सामने आएगी, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। संबंधित एजेंसियां अंतिम परीक्षण और सुरक्षा जांच पूरी कर रही हैं। इसके बाद इसे वाहनों के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा।













