Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, ठंड बढ़ेगी, धुंध छाएगी, देखें पूर्वानुमान

On: December 1, 2025 7:02 AM
Follow Us:
Aaj ka Mausam Weather will change in Haryana from tonight, cold will increase, fog will prevail, see forecast

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी तो वहीं धुंध भी छाएगी। कुछ एरिया में तो अभी से इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं रातें ठंडी हो रही हैं तो दिन के समय धूप खिलने से कुछ राहत मिल रही है और तापमान ऊपर जा रहा है।

हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि वातावरण (Aaj ka Mausam) में नमी होने से उत्तर व पश्चिमी हरियाणा में अलसुबह हल्की धुंध परंतु दक्षिणी हरियाणा में हल्की से मध्यम धुंध छाए रहने का अनुमान है। वहीं शीत हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलने की संभावना है।

Aaj ka Mausam : आगे कैसा रहेगा मौसम

डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि आमतौर पर 3 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। आज से रात्रि तापमान में फिर से गिरावट का अनुमान है। वातावरण में नमी होने से उत्तर व पश्चिमी हरियाणा में अलसुबह हल्की धुंध परंतु दक्षिणी हरियाणा में हल्की से मध्यम धुंध छाए रहने की संभावना है।

इससे सुबह व शाम को ठंड बने रहने तथा दिन में धूप खिले रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के (Aaj ka Mausam) मध्य रहने की संभावना है।

 

ये भी पढ़ें  Combine Harvesters Toll Free : किसानों को राहत : ट्रैक्टर के साथ कंबाइन हार्वेस्टर पर भी नहीं लगेगा टोल टैक्स, NHAI ने जारी किया पत्र
logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment