Aadhar App Feature : कुछ समय पहले तक आधार कार्ड में किसी भी तरह का अपडेट करवाने के लिए लोगों को कॉमन सर्विस सेंटरों और आधार केंद्रों पर जाकर लाइन में लगना पड़ता था। अब सरकार और UIDAI ने यह व्यवस्था बदलते हुए लोगों को राहत देने का काम किया है। अब अगर आपको आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट करवाना है तो आप घर बैठे ही कर सकते हैं।
अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना है या अपडेट कर वाना है तो यह भी आप घर बैठे ही एक ओटीपी और फेस अथेंटिकेशन के जरिए कर सकते हैं। जी हां। आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नई डिजिटल सर्विस की घोषणा की है। अब आधार एप पर OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से ही यूजर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे। UIDAIके अनुसार यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है, जिसके बारे में हम आपको बता देते हैं।
Aadhar App Feature : आधार कार्ड में ऐसे बदलें मोबाइल नंबर
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से यूजर्स को AADHAAR एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे खोल कर अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर डालना होगा। भरे गए नंबर पर OTP जाएगा, जिसकी वेरिफिकेशन के बाद नया नंबर डालना होगा। इसके बाद नए नंबर पर OTP आएगा। इसके बाद एप के अंदर ही कैमरा खुल जाएगा, जिसमें हमें अपना लाइव चेहरा दिखाना होगा। स्मार्टफोन कैमरे से फेस ऑथेंटिकेशन पूरा होते ही फाइनल सबमिट होगा।

Aadhar App Feature : आधार एप में और भी हैं ये नए फीचर्स
आधार एप में और भी कई फीचर्स हैं, जिनसे उपभोक्ता घर बैठे ही अपडेशन कर सकते हैं। इसमें किसी तरह के दस्तावेजों को भी साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। आधार एप बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से ओपन होगा। इसमें हिंदी, अंग्रेजी के अलावा कई भाषाएं होंगी। फोन में इंटरनेट नहीं होगा, तब भी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। आधार एप के आने के बाद पुराना mAadhaar और नया आधार एप का मकसद आधार को डिजिटल तरीके से यूज करना है।
बता दें कि आधार कार्ड फिलहाल देश की सबसे बड़ी आइडेंटिटी सर्विस है, जिसमें 130 करोड़ से ज्यादा लोगों का डेटा जुड़ा हुआ है। मोबाइल नंबर इसका सबसे अहम हिस्सा है, क्योंकि इसी से OTP के जरिए बैंक अकाउंट, सरकारी सब्सिडी, इनकम टैक्स वेरिफिकेशन और डिजिटल सर्विसेज जैसे डिजीलॉकर तक एक्सेस मिलता है।













