Happy Card Update : हरियाणा रोडवेज यात्रियों के लिए राहत की खबर है। लगभग दस महीने से डिपो पर बंद पड़ी । ‘हैप्पी ‘कार्ड’ योजना जल्द ही फिर से चालू होने जा रही है। परिवहन विभाग के निदेशालय ने इस योजना के सुचारू संचालन के लिए डिपो को 40 अतिरिक्त ई-टिकटिंग मशीनें आबंटित करने को मंजूरी दे दी है। रोडवेज प्रबंधन के मुताबिक, अगले सप्ताह तक सभी ई-टिकटिंग मशीनें डिपो में आ सकती हैं और कंडक्टरों को मिल सकती हैं।
दरअसल, डिपो को करीब 2 साल पहले 150 ई-टिकटिंग (Happy Card Update) मशीन यात्रियों की सहूलियत के लिए मिली थी, लेकिन लगभग 6 माह चलने के बाद अधिकतर मशीनें अचानक से टेक्निकल मिस्टेक बताने लग गई। किसी की बैटरी खराब हो गई तो कोई मशीन लगातार हैंग करने लग गई, जिसके चलते सारी ई-टिकटिंग की व्यवस्था डगमगा गई।
हरियाणा सरकार की तरफ से हैप्पी कार्ड योजना चालू की हुई थी, लेकिन मशीन खराब होने की वजह से लोकल रूट पर मशीन कम उपलब्ध होने के चलते अधिकतर परिवार भी पिछले करीब 10 माह से सरकार की इस हैप्पी कार्ड योजना से प्रभावित ही हैं। डिपो में लगी करीब 35 ई-टिकटिंग मशीनें लंबे समय से खराब चल रही थीं, जिसके चलते योजना (Happy Card Update) का लाभ मिलना लगभग बंद हो गया था और योजना के पात्र यात्रियों को भी सामान्य यात्रियों की तरह ही टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ रही थी। अब डिपो को अब 40 मशीनों को मंजूरी मिली है।
Happy Card Update ” डिपो के पास 190 हो जाएंगी ई-टिकटिंग मशीन, नहीं पड़ेगी कमी
डिपो के पास पहले कुल 150 ई-टिकटिंग मशीनें थी, जिनमें से करीब 35 मशीनें लगातार खराब चल रही थी। कुछ मशीन इधर-उधर हैप्पी कार्ड बांटने समेत कई कामों में लगाई हुई थी, लेकिन अब 40 अतिरिक्त ई-टिकटिंग मशीनें मिलेंगी तो डिपो के पास मशीनों की संख्या 190 हो जाएगी, जिसमें अगर कुछ मशीन खराब रहेंगी तो भी डिपो के पास मशीनों की कमी नहीं पड़ेगी। कुछ मशीनों को इधर-उधर हैप्पी कार्ड बांटने संबंधित कामों में लगा दिया जाएगा, फिर भी डिपो के पास अब 40 नई मशीन मिलने से हमेशा अतिरिक्त मशीन रहेंगी, जिसके चलते परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Happy Card Update : टिकट वितरण अड़चनें दूर होंगी: जीएम
रेवाड़ी डिपो के महाप्रबंधक निरंजन शर्मा ने कहा कि 40 अतिरिक्त नई ई-टिकटिंग मशीनों के अगले सप्ताह तक डिपो की आने की संभावना है। इसके लिए निदेशालय की तरफ से मंजूरी प्रदान कर दी गई है। मशीनों की आपूर्ति होते ही, खराब पड़ी पुरानी मशीनों के बदले इन नई मशीनों को कंडक्टरों को दे दिया जाएगा। इससे डिपो के दैनिक टिकट वितरण कार्य में आ रही तकनीकी अड़चनें भी दूर होंगी। हैप्पी कार्ड भी पूरी तरह फिर से चलने लगेंगे।













