IIT Project Haryana : हरियाणा में आईआईटी (IIT) के लिए मंत्रियों और विधायकों के बीच सीएम के साथ लगातार लॉबिंग चल रही है। हर कोई मंत्री और विधायक चाह रहा है कि उसके क्षेत्र में IIT आ जाए, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ें और वह क्रेडिट भी ले सकें। इसके लेकर अब हिसार जिले ने भी IIT के लिए 300 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सीएम के सामने रखते हुए एक पत्र और अपना विजन दस्तावेज सौंपा है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा IIT के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद से ही हरियाणा में किस जगह पर आईआईटी खोली (IIT Project Haryana) जाए, इसे लेकर मंथन चल रहा है। कई मंत्री और विधायक अपने गृह जिले में आईआईटी खोलने का प्रस्ताव सीएम को सौंप चुके हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) से निर्देश मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा में तकनीकी एजुकेशन के डायरेक्टर ने प्रदेश के सभी DC को पत्र लिखा था और जगह की डिमांड की थी, क्योंकि इस प्रोजक्ट के लिए कम से कम 300 एकड़ जमीन की रिक्वायरमेंट है।
इसलिए शहर के टच में एक जगह पर इतनी जमीन मिलने में दिक्कतें आ रही थी। मंत्री रणबीर गंगवा (Minister Ranbir Gangwa) ने सीएम को सौंपे प्रस्ताव में कहा है कि हिसार में राजकीय पशुधन फार्म (GLF) की लगभग 10 हजार एकड़ से अधिक खाली भूमि उपलब्ध है, जिसका अभी कोई उपयोग नहीं हो रहा है। यह जमीन आईआईटी (IIT Project Haryana) के लिए उपयुक्त हो सकती है, क्योंकि यहीं पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय और लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUWAS) हैं। इसके अतिरिक्त यहां महाराज अग्रसेन एयरपोर्ट भी है। इससे शहर की कनेक्टिविटी अच्छी है।
IIT Project Haryana : ये मंत्री, नेता अपने क्षेत्र में कर रहे IIT लाने का प्रयास
हरियाणा में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के अलावा और भी कई नेता और मंत्री अपने क्षेत्र में IIT लाने का प्रयास कर रहे हैं और इसे लेकर तगड़ी लॉबिंग चल रही है। करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर (MP Manohar Lal Khattar), फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुज्जर (Krishanpal Gujjar) के अलावा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत (Rao Inderjeet) भी अपने एरिया में IIT लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
IIT Project Haryana : IIT नहीं होने से ये आ रही दिक्कतें
हरियाणा (IIT Project Haryana) प्रदेश ही नहीं इसके आसपास भी कोई IIT संस्थान नहीं है। इसके चलते ज्यादातर विद्यार्थी आईआईटी की पढ़ाई के लिए रुड़की (उत्तराखंड), बेंगलुरु, हैदराबाद या दक्षिण भारत में जाते हैं। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हिसार के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार गाबा ने कहा कि आईआईटी की स्थापना से हरियाणा के युवाओं को बढ़िया एक्सपोजर मिलेगा। हायर टेक्निकल शिक्षा में अवसर मिलेंगे।
IIT Project Haryana : इन जिलों में IIT बनने की संभावना
हरियाणा के हिसार, करनाल, भिवानी, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र जिलों में से ही किसी एक जगह पर आईआईटी बनने की संभावना है। इन क्षेत्रों के मंत्री भी अपने एरिया में आईआईटी लाने का प्रयास कर रहे हैं। हिसार की बात करें तो हिसार (IIT Project Haryana) के साथ राजस्थान, पंजाब, दिल्ली की कनेक्टिविटी भी अच्छी है। करनाल करनाल जीटी रोड पर है, जहां से चंडीगढ़ और दिल्ली की बेहतर कनेक्टिविटी है। गुरुग्राम में IIT संस्थान के लिए संभावनाएं हैं। मगर, नजदीक दिल्ली में पहले से ही IIT संस्थान है। कुरुक्षेत्र सीएम नायब सैनी का गृह जिला है। यहां कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी भी है। इसका फायदा कुरुक्षेत्र को मिल सकता है।












