UIDAI Update Aadhaar Card : केंद्र सरकार ने देश भर के 2 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड निष्क्रिय यानि डिएक्टीवेट कर दिए हैं। अब इन आधार का डेटा खत्म हो गया है और यह किसी काम के नहीं बचे हैं। ऑनलाइन चेक करने पर इन आधार से संबंधित किसी तरह की जानकारी भी अब नहीं बचेगी। सरकार ने ऐसा क्यों किया, आइए इसके बारे में आपको बता देते हैं।
बता दें कि आधार कार्ड (Aadhar Card) अब हमारा सबसे अनिवार्य और जरूरी दस्तावेज बन चुका है। किसी भी सरकारी स्कीम के लाभ से लेकर हमारी पहचान, बैंक, पासपोर्ट, स्कूल दाखिला, नौकरी, हर क्षेत्र में हमारी पहचान आधार कार्ड (UIDAI Update Aadhaar Card) के जरिए ही है। यह एक ऐसा यूनिक नंबर है, जो विश्व भर में किसी दूसरे के साथ मैच नहीं होता। आधार कार्ड के बिना हमारे बेहद जरूरी काम अटक सकते हैं।
UIDAI Update Aadhaar Card : सरकार ने डेटाबेस को साफ करने के लिए उठाया ये कदम
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी स्टेटमेंट में बताया कि देश भर में 2 करोड़ से ज्यादा आधार नंबर डीएक्टिवेट कर दिए हैं। कहीं आपका आधार तो निष्क्रिय नहीं हो गया? दरअसल सरकार और UIDAI ने यह कदम आधार डेटाबेस को साफ और सही रखने के लिए (UIDAI Update Aadhaar Card) उठाया गया है। यह आधार कार्ड उन लोगों के बंद हुए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। आइए जानते हैं कैसे हम चेक कर सकते हैं कि हमारा आधार कार्ड सक्रिय है या फिर निष्क्रिय हो चुका है।

UIDAI Update Aadhaar Card : आधार कार्ड एक्टिवेट है या डीएक्टिवेट, यहां देखें
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर Aadhaar Services में Verify Aadhaar Number विकल्प चुनें।
- फिर इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालें।
- इसके बाद वेरिफाई पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुलने वाली विंडो में आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार एक्टिव है या नहीं।
UIDAI Update Aadhaar Card : सवाल : क्या आधार नंबर दोबारा से अलॉट होंगे
अब UIDAI ने इन आधार कार्ड को निष्क्रिय तो कर दिया है लेकिन जो 12 अंक का यूनिक नंबर निष्क्रिय हुआ है, क्या यह दोबारा से किसी को अलॉट किया जाएगा, यह सवाल मन में उठ रहा है। UIDAI के अनुसार बात करें तो यह 12 अंकों का यूनिक नंबर हमेशा के लिए गायब हो जाता है। यानी एक बार किसी व्यक्ति को जारी किया गया आधार नंबर कभी भी किसी और को नहीं दिया जाता।














