Haryana Gang Culture : हरियाणा सिनेमा की स्टार कलाकार सपना चौधरी गुरुग्राम स्थित GAV इंटरनेशनल स्कूल में उन्होंने अपने नए हरियाणवी गाने मेरी सासू की का प्रमोशन किया। इस दौरान स्कूल परिसर में सपना के प्रशंसकों का जमावड़ा उमड़ पड़ा। इस दौरान सपना चौधरी के साथ अभिनेता प्रदीप नागर और गाने की पूरी स्टार कास्ट उपस्थित रही। सभी कलाकारों ने स्टेज पर अपनी मौजूदगी से इवेंट को विशेष एवं यादगार बना दिया।
प्रेस कॉन्प्रेंस करते समय सपना चौधरी ने बयान दिया कि पूरे भारत में हरियाणवी आर्टिस्ट्स को अब पहले से कहीं अधिक पसंद किया जा रहा है, जो हरियाणवी इंडस्ट्री के लिए बेहद गर्व और गौरव की बात है। सपना चौधरी ने अपने नए गाने को लेकर बताया कि गाना रिलीज हो चुका है और लोगों को भी बेहद पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस गाने में लड़का और लड़की की केमिस्ट्री को दर्शाया गया है, जिसमें हरियाणवी कंटेंट का भी जबरदस्त तड़का है।
आप सभी को पता ही है, गन कल्चर (Haryana Gang Culture) को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं, ऐसे गानों को बैन किया है जिसमें गन कल्चर (Haryana Gang Culture) को प्रमोट किया जा रहा हो। अब हरियाणा के डीजीपी ने भी क्लियर कर दिया है कि गन और गैंग कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों को भी अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। इस मुद्दे (Haryana Gang Culture) पर सपना चौधरी ने बयान दिया है कि, गाने हो या पिक्चर, सभी एंटरटेनमेंट का भाग हैं। इसलिए इसको एंटरटेनमेंट के लिहाज से ही देखा जाए, गानों को बैन करना उचित नहीं है।













