Jind News : सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण हुआ एक्सीडेंट तो संबंधित विभाग होगा जिम्मेदार

On: November 27, 2025 9:06 AM
Follow Us:
Jind News If an accident occurs due to bushes growing on the roadside, the concerned department will be held responsible.

Jind News : हरियाणा के जींद में एडीसी विवेक आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी (Road Safety Meeting) की बैठक हुई। एडीसी ने बैठक एजेंडे में शामिल सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि स्कूल बसों की नियमित जांच, सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि न हो, इसके लिए सभी विभाग पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी सड़क एजेंसियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी सड़कों पर जहां आवश्यकता है, वहां रोड शोल्डर सही करवाए जाएं। जिन स्थानों पर पेड़ों की टहनियां सड़क पर अवरोध उत्पन्न करती हैं, वहां संबंधित विभाग तुरंत उनकी छंटाई (Jind News) करवाए, ताकि वर्टिकल क्लियरेंस बनी रहे। सड़क किनारों पर उगी झाड़ियों को समय पर हटाया जाए। अगर झाड़ियों के कारण कोई दुर्घटना घटती है, तो संबंधित विभाग जिम्मेदार माना जाएगा।

Jind News If an accident occurs due to bushes growing on the roadside, the concerned department will be held responsible.
Jind News If an accident occurs due to bushes growing on the roadside, the concerned department will be held responsible.

 

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान सख्ती से किए जाएं। एडीसी (Jind ADC) ने सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जल्द पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी यात्री वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी लेकर न चले और सड़क सुरक्षा नियमों की कठोरता से पालन सुनिश्चित किया जाए। जहां कहीं भी आवश्यकता हो, सड़कों पर पैच वर्क शीघ्रता से करवाया जाए और वाटर लागिंग की समस्या नहीं रहने दी जाए।

Jind News : सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को सड़कों से हटवाया जाए : ADC

नालियां बनाकर उनके उचित डिस्पोजल की व्यवस्था की जाए, उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर बने सभी गड्ढों को भरवाया जाए, सड़क मार्गों पर अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए। सड़कों पर मवेशियों के घूमने पर अंकुश लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सड़क पर कहीं भी अनधिकृत पार्किंग नहीं होनी चाहिए। बैठक में आरटीए गिरीश कुमार, डीएमसी सुरेंद्र दून, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें  Jind : खरीफ की फसलों में हुए नुकसान की दोबारा से होगी वेरिफिकेशन, 23 हजार किसानों ने किया है मुआवजे का आवेदन

Jind News : स्कूल बसों के अलाइटिंग पाइंट तय किए जाएं

एडीसी ने कहा कि स्कूल व कालेज बसों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित अलाइटिंग पाइंट यानि उतरने के स्थान तय किए जाएं, ताकि विद्यार्थी सड़क पर किसी भी अन्य स्थान पर न उतरें। सभी संबंधित विभाग निरंतर निरीक्षण करते रहें और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई करें, ताकि आमजन को सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके।

Jind News: ADC gave instructions to install white strips on the roads.
Jind News: ADC gave instructions to install white strips on the roads.

 

Jind News : सड़कों पर सफेद पट्टी व रिफ्लेक्टर लगाएं जाएं

सर्दी व धुंध के मौसम को देखते हुए एडीसी ने निर्देश दिए कि सभी सड़कों पर मार्किंग, साइन बोर्ड, सफेद पट्टी, रिफ्लेक्टर व्यवस्थित ढंग से लगाए जाएं। ताकि धुंध के समय वाहन चालकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

Jind News : हादसों में आई कमी

प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ सालों की तुलना में हादसों में मौत कम हुई है। साल 2021 में हादसों में 222 लोगों की मौत हुई थी। साल 2022 में 186, साल 2023 में 189, साल 2024 में 200 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी। वहीं इस साल अक्टूबर तक सड़क हादसों में 121 लोगों की मौत हुई है। जबकि पिछले साल अक्टूब तक 161 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी।

Jind News : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के किए जा रहे चालान

152डी नेशनल हाईवे पर दाईं लेन में चलने वाले 1335 ट्रक चालकों के चालान किए गए। ट्रकों के लिए बाएं तरफ की लेन हैं। पिछली बैठक में डीसी ने दाईं लेन में चलने वाले ट्रक चालकों के चालान करने के आदेश दिए थे। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ओवरस्पीड वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती बरती गई।

ये भी पढ़ें  NHAI Guinness World Record : NHAI ने 24 घंटे में अपने नाम किए दो गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड, सड़क निर्माण में भारत का जानिए वर्ल्ड- रिकार्ड

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment