Black Friday Sale 2025 : iPhone 17 पर मिला शानदार डिस्काउंट और ऑफर, खरीदने से पहले जानें ये फीचर

On: November 26, 2025 6:02 PM
Follow Us:
Black Friday Sale 2025: Great discounts and offers available on iPhone 17, know these features before buying

Black Friday Sale 2025 : आप सभी को पता ही है, एप्पल कंपनी ने हाल ही में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत इस बार चार नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं, जो लोगों को लुभा रहे हैं। नॉन प्रो मॉडल में तो इस बार iPhone 16 की भांति में कई अपग्रेड देखने को मिले हैं, जिससे ये हाल के सालों में सबसे अच्छे नॉन प्रो iPhones में से एक बन गया। ऐसे में यदि आप भी iPhone 17 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप अनुमानित समय के लिए iPhone 17 को केवल 46,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं किंतु इसमें बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है।

iPhone 17 पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट ऑफर
पाठकों को बता दें कि, iPhone 17 इस वक्त क्रोमा की ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale 2025) के दौरान अपने लॉन्च कीमत 82,900 रुपये पर प्रचलन है किंतु आपको 1,000 रुपये का बैंक कैशबैक डिवाइस पर मिल रहा है। इतना ही नहीं यदि आप अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं, तो आपको एक्सचेंज बोनस के तौर पर तो 7,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। क्रोमा वेबसाइट पर बताया गया है कि आप अपने पुराने डिवाइस पर 29,000 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। इन सभी ऑफर्स के बाद iPhone 17 की कीमत केवल 45,900 रुपये रह जाती है। इस ऑफर की एक्सपायरी डेट 30 नवंबर तक वैलिड है।

Black Friday Sale 2025: Great discounts and offers available on iPhone 17, know these features before buying
Black Friday Sale 2025: Great discounts and offers available on iPhone 17, know these features before buying

खरीदने से पहले जानें ये फीचर
iPhone 17 में शानदार फीचर आपको देखने मिलेंगे। एक 120 हर्ट्ज डिस्प्ले कई वर्षों के बाद बेस iPhone में भी 60Hz डिस्प्ले की जगह अब 120Hz पैनल मिलने लगा है। iPhone 17 प्रोमोशन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। ऐसे में यदि आप पुराने iPhone से अपग्रेड कर रहे हैं तो आपको ये फोन ज्यादा हद तक स्मूथ महसूस होगा।

ये भी पढ़ें  Farmers Unique ID : हरियाणा सरकार किसानों की बनाएगी अब यूनिक आईडी, हर सरकारी योजना का मिलेगा फायदा

पावरफुल चिपसेट है जानदार (Black Friday Sale 2025)
परफॉर्मेंस के मामले में iPhones कई वर्षों से Android फ्लैगशिप से आगे रहे हैं। इस बार iPhone 17 में भी पावरफुल A19 चिपसेट है जो इसे अगले स्तर पर ले जाता है। जबकि iPhone 17 Pro मॉडल में तो A19 Pro मिलता है। जो पावरफुल चिपसेट से दमदार है।

Black Friday Sale 2025: Great discounts and offers available on iPhone 17, know these features before buying
Black Friday Sale 2025: Great discounts and offers available on iPhone 17, know these features before buying

सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा है कमाल
सेल्फी के मामले में इस बार Apple ने नया सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा ऑफर किया है। फोन को घुमाए इसमें आप लैंडस्केप मोड में ग्रुप सेल्फी ले सकते हैं। iPhone 17 काफी महंगे प्रो मॉडल के जैसा ही इस बार 18-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रहा है।

इस बार है दमदार बैटरी
अबकी बार एप्पल ने iPhones की बैटरी पर काफी ध्यान दिया है। इस बार का iPhone 17 पूरे दिन की बैटरी लाइफ का वादा कर रहा है। टेस्टिंग के दौरान भी डिवाइस रेगुलर उपयोग में करीब 11 घंटे तक चला जो इसे ज्यादा बेहतर डिवाइस में से एक बना देता है।

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment