Smartphone Slow Charging : आपका स्मार्टफोन धीमे से चार्जिंग हो रहा है, तो आजमाए तेजी से चार्जिंग करने ये तरीके

On: November 26, 2025 4:04 PM
Follow Us:
Smartphone Slow Charging: If your smartphone is charging slowly, try these methods to charge faster.

Smartphone Slow Charging :  आज हमारे दैनिक जीवन में सभी काम स्मार्टफोन के बिना लगभग मुश्किल हैं। क्योंकि हम सभी ऑनलाइन व्यवस्थाओं से जुड़ गए हैं, इसलिए हमारे लिए स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक आवश्यक डिवाइस बन गया है। ऐसे में फोन का जल्दी से चार्ज होना अनिवार्य हो जाता है। कई बार ऐसी समस्याएं सामने आती है कि स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने के बाद भी धीरे-धीरे चार्ज होता है। तो आईए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके साझा करेंगे, जिससे आपका स्मार्टफोन तेजी से चार्ज हो जाए।

ऑरिजनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल
पाठकों को बता दें कि, फोन को फास्ट चार्ज (Smartphone Slow Charging) करने के लिए आप हमेशा ऑरिजनल चार्जर और केबल का उपयोग करें। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपको फोन कितने वाट की चार्जिंग सपोर्ट करता है। उसी के तहत चार्जर और केबल चुनें। प्रयास करें कि जिस ब्रांड का स्मार्टफोन उपयोग कर रहे हैं उसी ब्रांड के कॉम्पेटिबल चार्जर का उपयोग करें। सस्ते या थर्ड पार्टी चार्जर के इस्तेमाल से फोन को चार्जिंग करने से बचें और इससे फोन तो स्लो चार्ज होता ही और उसकी बैटरी फाल्ट होने का खतरा भी रहता है।

Smartphone Slow Charging: If your smartphone is charging slowly, try these methods to charge faster.
Smartphone Slow Charging: If your smartphone is charging slowly, try these methods to charge faster.

चार्जिंग के दौरान इस सेंटिग का उपयोग करें
यदि आपको फोन तेजी से चार्ज करना है तो आपके फोन में एयरप्लेन मोड का विकल्प ऑन करें। क्योंकि स्मार्टफोन के चालू रहने पर सिग्नल, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS के ऑन रहने पर बैटरी तेजी से खपत होने लगती है। इससे बैकग्राउंड में सिस्टम ऑन रहने से बैटरी (Smartphone Slow Charging) जल्दी से समाप्त होने लगती है, जिससे चार्जिंग स्लो हो जाती है। ऐसे में आपको चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग करने से सख्ताइ बरतनी चाहिए। इससे आपके फोन की स्लो चार्जिंग होती है और कुछ खतरा होने की संभावना होती है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को भी आप बंद करके रख दें।

ये भी पढ़ें  oppo reno 15 price : दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo का ये स्मार्टफोन, मार्केट में मचाई हलचल

फोन को इस तरह रखें ठंडा
यदि आपके फोन में हीटिंग की समस्या है तो यह बैटरी के लिए ठीक नहीं है। फोन के हीट होने पर चार्जिंग स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऐसे में फोन को चार्जिंग के दौरान हीट न होने दें। यदि फोन चार्जिंग के दौरान हीट हो रहा है तो फोन का कवर निकाल दें। इसके साथ ही इसे हार्ड सरफेस में रखें, कंबल या बेड में न रखें। वायरलेस चार्जिंग (Smartphone Slow Charging) के दौरान भी फोन हीट करता है। ऐसे में वायरलेस चार्जर का कम से कम उपयोग करें।

Why Is My Phone Charging So Slow - Causes & Solutions - Anker US

चार्जिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान
स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट को क्लिन रखें। कई बार इसमें धूल फंस जाती है, जिससे केबल ठीक से लॉक नहीं होती है और चार्जिंग धीमी हो जाती है। इसके साथ ही ब्रांड टाइम-टाइम पर फोन के लिए अपडेट जारी करते हैं। इन अपडेट में बैटरी मैनेजमेंट और चार्जिंग स्पीड इंप्रूव करने वाले फिक्स होते हैं। ऐसे में फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें।

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment