Haryana Gun Culture Promote action : हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP Haryana) द्वारा अश्लील गाने व गन कल्चर से संबंधित गाना गाने वाले गायकों पर कार्रवाई के निर्देश देने के बाद जींद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है। जींद में एक हरियाणवी गायक जो काफी प्रचलित हैं, उसको बुलाकर पुलिस ने बातचीत की है। इसके अलावा चार और सिंगर को चिह्नित किया है, जो सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गतिविधि में सक्रिय रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक (Jind SP) ने डीजे रखने वाले लोगों को भी इस बात के साफ संकेत व निर्देश दिए हैं कि अगर उन्होंने कोई अश्लील, गैंग या गन कल्चर गाना बजाया, (Haryana Gun Culture song ban) तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने जागरण से बातचीत में बताया कि पुलिस महानिदेशक के इस बारे में सख्त निर्देश हैं। गन कल्चर व गैंग से संबंधित गानों से युवा भ्रमित हो जाते हैं। इससे वह अपराध की तरफ बढ़ जाते हैं। ऐसे में इस प्रकार के गानों पर रोक लगाई गई है।
Haryana Gun Culture : विवाह शादी में DJ पर भी बजाए ऐसे गाने तो हो सकती है कार्रवाई
इसके अलावा अश्लील गाने भी हरियाणवी सभ्यता व संस्कृति को ठेस पहुंचाते हैं। इस प्रकार के गानों को इंटरनेट मीडिया (Haryana Gun Culture song ban on social media) से हटवाया जा रहा है। जिन व्यक्तियों के पास इस प्रकार के गाने स्टोर हैं, वह भी इनको डिलीट कर दें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अगर किसी भी व्यक्ति ने ऐसे गाने बजाए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीजे का कारोबार करने वाले लोगों से भी इस बारे में बातचीत की गई है। उनको भी इस प्रकार के गाने नहीं बजाने के लिए कहा गया है। पुलिस की पैनी नजर इस प्रकार की गतिविधियों पर रहेगी।

Haryana Gun Culture : चार गायकों को किया गया चिह्नित
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जींद जिले के ऐसे चार गायकों को चिह्नित किया गया, जो इस प्रकार के गाने गाते हैं। इनमें से एक गायक को आफिस में बुलाकर बातचीत की गई है और उसको इस प्रकार के गाने भविष्य में नहीं गाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा तीन अन्य से भी फोन पर बातचीत की गई। उनको भी जल्द कार्यालय में बुलाया जाएगा।
Haryana Gun Culture : आम लोगों से भी अपील
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह (Jind SP Kuldeep Singh) ने कहा कि आम लोगों को भी इस बारे में जागरूक होना चाहिए। हरियाणवी संस्कृति व सभ्यता को बनाए रखने के लिए अश्लील, गन गल्चर और गैंग से संबंधित किसी भी प्रकार के गाने नहीं बजाने चाहिएं। ऐसे गानों को डिलीट कर देना चाहिए। अगर आपके आसपास भी कोई ऐसे गाने बजाता है, तो उसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए।














1 thought on “Haryana : हरियाणवी गानों में गन कल्चर, अश्लीलता पर पुलिस की नजर, 4 सिंगर चिन्हित, एक को बुलाकर बात की”