Haryana DGP Action : हरियाणा में निजी वाहनों में पुलिस की कैप या पुलिस स्टिकर लगाकर रौब जमाने वालों के लिए अब खैर नही है। दरअसल् हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को क्लियर आदेश दिए हैं कि कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ तुरंत केस दर्ज कर व कार्रवाई की जाए।
डीजीपी (Haryana DGP Action) के अनुसार, प्रदेश में कुछ लोग अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पुलिस कैप रखकर खुद को पुलिस अधिकारी दिखाने का प्रयास करते हैं। इससे न सिर्फ ट्रैफिक चेकिंग प्रभावित होती है, बल्कि अपराधी भी कभी-कभी पहचान छुपाने और जांच से बचने के लिए इस तरह के तरीके व हथकंडे अपनाते रहते हैं। पुलिसकर्मियों के लिए ये मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ऐसे वाहनों को यह सोचकर रोकते नहीं कि उनमें पुलिस विभाग का कोई अधिकारी बैठा है और जिससे अपराधी कानून की आड़ में बड़ी साजिशों में सफल हो सकते है।

डीजीपी (Haryana DGP Action) के आदेश में पुलिस कर्मियों पर भी नियम लगाए गए है, जैसा कि यदि कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी भी आम वर्दी के बिना निजी वाहन से यात्रा करते समय कार में पुलिस कैप रखे पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी समान कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी नागरिक द्वारा ऐसा वाहन दिखाई देने की फोटो भेजी जाती है, तो संबंधित क्षेत्र के ट्रैफिक इंचार्ज पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी क्लियर किया गया है कि चेकिंग के दौरान किसी सामान्य व्यक्ति को बिना वजह से परेशान न किया जाए, यदि ऐसा किया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।













