Jind Paperless Registry : जींद जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि कि जिले के सभी रजिस्ट्री कार्यालय पूरी तरह से कार्यरत हैं। पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली के तहत नागरिकों को निरंतर व सुगम सेवाएं मिल रही हैं।
DC ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई यह प्रणाली पारदर्शिता, समयबद्धता और नागरिक सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम है। डीसी (Jind DC Mohammad Imran Raja) ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली के शुभारंभ के बाद से जिले में बड़ी संख्या में आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाए जाने से न केवल समय की बचत हुई है, बल्कि अनावश्यक दस्तावेजी औपचारिकताओं में भी कमी आई है।
नागरिक अब आनलाइन आवेदन, सत्यापन और नियुक्ति तिथि प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें रजिस्ट्री कार्यालयों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि रजिस्ट्री सेवाएं बाधित हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। आवेदन पत्रों (Jind) की जांच पांच कार्य दिवसों में पूरी की जा रही हैं और नागरिकों को निर्धारित समय के भीतर रजिस्ट्री प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
डीसी ने बताया कि विभाग ने नागरिकों की सुविधा के लिए कई सुधारात्मक (Jind) कदम भी उठाए हैं। अब पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड सीमा 40 एमबी कर दी गई है। रिवर्ट विद आब्जेक्शन फीचर से नागरिक अपने दस्तावेजों में सुधार कर दोबारा अपलोड कर सकते हैं। छोटे-मोटे त्रुटियों के कारण आवेदन निरस्त नहीं किए जा रहे हैं।













