Education News : हरियाणा में दसवीं और 12वीं के जिन पांच लाख के करीब विद्यार्थियों को सरकार द्वारा टैब जारी किए गए थे, उनके लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा अब जल्द ही उन्हें यूज के लिए 30 GB इंटरनेट डाटा प्रतिमाह दिया जाएगा। सरकार ने इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को मिले टैब में अब सिमकार्ड डालकर 30 जीबी डेटा प्रति माह देने की तैयारी सरकार कर रही है, ताकि एक माह तक उपयोग किया जा सकेगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संभावना है कि जनवरी–फरवरी तक यह टैब फिर से चलने लगेंगे। इस शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को तीन माह के लिए टैब से पढ़ाई का मौका मिलेगा।
Education News : 700 करोड़ रुपए की योजना
सरकार की ओर से टैब को चलाने की अनुमति मिल चुकी है, अब वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल गई है। इन टैब में अप्रैल से सिम बंद हैं। कोरोना काल में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने यह योजना शुरू की थी। अब सीएम नायब सिंह सैनी ने टैब को चालू करने के निर्देश दिए हैं। यह योजना करीब 700 करोड़ रुपए की है। 5 लाख टैब विद्यार्थियों के पास हैं। कुछ टैब टीचर्स प्रयोग करते हैं। पहले रोजाना दो जीबी डेटा विद्यार्थियों को मिलता था लेकिन उपयोग न करने पर यह रोजाना लैप्स हो जाता था।













