Haryana News : हरियाणा में चल रही खेल नर्सरियों में बायोमीट्रिक हाजिरी को अनिवार्य किया गया है। जिस भी खेल नर्सरी में बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगी, उन खेल नर्सरियों को 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। खेल विभाग ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है।
जींद जिले में 60 के करीब खेल नर्सरियां सरकारी स्कूलों , ग्राम पंचायतों के अधीन चल रही हैं। इन खेल नर्सरियों में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों की बायोमैट्रिक हाजिरी लग रही है। हाजिरी के आधार पर ही खिलाड़ियों को डाइट राशि मिलती है। इनमें 15 नर्सरी संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक खिलाड़ियों व कोच की बायोमैट्रिक हाजिरी नहीं लगाई है। ऐसे में उन खेल नर्सरी संचालकों (Haryana News Sports nurseries) को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे 30 नवंबर तक खिलाड़ियों व कोच की बायोमैट्रिक हाजिरी लगवाना सुनिश्चित करें।
अगर ऐस नहीं करते हैं तो उन्हें चालू वित्त वर्ष में रद्द कर दिया जाएगा और उनका नाम अगले तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा (DSO Jind) ने सभी नर्सरी संचालकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि विभागीय पत्र के तहत सभी नर्सरी संचालकों को आदेश दिए गए थे कि नर्सरी के सभी खिलाडियों व प्रशिक्षकों की हाजरी एक अक्टूबर से केवल बायोमैट्रिक मशीन (Haryana News Sports nurseries) पर ही लगवाना सुनिश्चित करें।

Haryana news : पहले रजिस्टर में लगती थी हाजिरी, अब बायोमीट्रिक पंचिंग
यदि किसी नर्सरी के खिलाड़ियों व नर्सरी प्रशिक्षकों द्वारा एक अक्टूबर से बायोमैट्रिक मशीन पर नहीं लगाई जाती है तो नर्सरी के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति व प्रशिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पहले खिलाड़ियों की हाजिरी रजिस्टर में दर्ज होती थी। अगस्त माह में खेल विभाग ने (Haryana News Sports nurseries) नर्सरी संचालकों को बायामैट्रिक मशीन खरीदकर खिलाड़ियों की हाजिरी लगवाने के निर्देश दिए थे। हाजिरी के आधार पर ही खिलाड़ियों को डाइट राशि मिलती है।
खिलाड़ी को महीने में 22 दिन हाजिरी लगानी अनिवार्य है। इस सत्र में जिले में 60 सरकारी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में खेल नर्सरियां चल रही हैं। एक नर्सरी में 25 खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। खेल विभाग की (Haryana News Sports nurseries) ओर से आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 1500 रुपये और 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को दो हजार रुपये की राशि दी जाती है।
Haryana News Khel : अभी भी खेल नर्सरी संचालक नहीं लगवा रहे बायोमीट्रिक पंचिंग
60 में से लगभग 15 खेल नर्सरियां ऐसी हैं, जिन्होंने अगस्त माह के बाद भी अभी तक कोई बायोमैट्रिक हाजिरी खिलाड़ियों व कोच की नहीं लगवाई। इसको देखते हुए खेल विभाग ने उन्हें 30 नवंबर तक हाजिरी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। अगर इसके बाद भी नर्सरी संचालक हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन (Biometric punching) से नहीं भेजते हैं तो उन्हें अगले तीन साल तक ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने कहा कि नर्सरी पोर्टल से प्राप्त बायोमैट्रिक रिपोर्ट के आधार पर पाया गया है कि सरकारी स्कूलों / निजी स्कूलों, निजी खेल संस्थानों व ग्रात पंचायतों की सभी खेल नर्सरियों द्वारा अभी भी बायोमैट्रिक हाजिरी शुरू नहीं की गई है।
इसलिए नर्सरी संचालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि जिन खेल नर्सरियों (Haryana News Sports nurseries) द्वारा बायोमैट्रिक हाजरी शुरू नहीं की गई है, वे खेल नर्सरियां 30 नवंबर तक खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की बायोमैट्रिक हाजरी मशीन पर लगयाना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनकी खेल नर्सरियों को चालू वितीय वर्ष में रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। इसके लिए खेल नर्सरी संस्थापक अथवा प्रशिक्षक स्वंय जिम्मेवार होगें।













