Jind : हरियाणा के जींद में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जींद के सिविल अस्पताल में बाइक खड़ी थी लेकिन इस बाइक का नोएडा में हेलमेट का चालान कट गया। जब मालिक के पास चालान का मैसेज आया तो वह हैरान हुआ और इसकी शिकायत डिप्टी सिविल सर्जन और सिविल लाइन पुलिस थाना को दी है।
पूरा मामला ये है कि जींद (Jind News) के अंकुर तंवर ने डिप्टी सिविल सर्जन को दी शिकायत में बताया कि वह एसटीएस (STS) के पद पर कार्यरत है। विभाग द्वारा उसे फील्ड विजिट के लिए एक मोटरसाइकिल अलाट की हुई है। सुबह नौ बजे वह डयूटी पर आकर अपनी हाजरी लगाकर विभागीय कार्य कर रहा था। लगभग सुबह साढ़े दस बजे दूसरे कर्मचारी डीपीएस विक्रम सिंह ने उसे आकर बताया कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया।
Jind News : 1000 रुपए का हेलमेट का चालान कटने का आया मैसेज
मैसेज में सरकारी मोटर साइकिल का सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में हेलमेट नहीं होने का एक हजार रुपये का चालान किया गया है। चालान की बात सुनकर वह हैरान हो गया, क्योंकि मोटरसाइकिल उसके पास थी। मोटर साइकिल जींद (Jind civil Hospital) के कार्यालय में मौजूद होने के बावजूद उत्तरप्रदेश के नोएडा में हेलमेट नहीं होने का एक हजार रुपये का चालान कैसे हो सकता है।

इसके उपरांत उसने विभागीय उच्च अधिकारियों से बात की और सलाह मसवरा कर उसने मोटरसाइकिल सहित 11 बजकर 16 मिनट पर लोकेशन सहित फोटो करवाया।उसके बाद वह आरटीए कार्यालय (RTA Office Jind) गया। उन्होंने पुलिस चौकी नागरिक अस्पताल में रिपोर्ट करने के लिए बोला। पुलिस चौकी में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाना (Civil Line Thana Police Jind) में जाकर रिपोर्ट करने का कहा।
वह उसके बाद सिविल लाइन थाना में गया और जानकारी देते हुए रिपोर्ट लिखने की प्रार्थना की। सिविल लाईन थाना में मौजूद स्टाफ ने रिपोर्ट लिखने से मना करते हुए उत्तरप्रदेश के नोएडा में जाकर रिपोर्ट लिखवाने के लिए बोला। उसने कहा कि जब मोटर साइकिल जींद (Jind news) के उप सिविल सर्जन (क्षय रोग) कार्यालय में मौजूद है तो उत्तरप्रदेश के नोएडा में किस लिए जाए।












