Haryana Police Operation Trackdown : हरियाणा में टॉप-10 बदमाशों का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। जी हां। आने वाले कुछ ही दिनों में हरियाणा के कुख्यात और टॉप बदमाश सलाखों के पीछे नजर आने वाले हैं। प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने हरियाणा पुलिस को निर्देश दिए हैं कि 20 नवंबर तक हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन (Operation Trackdown) चलेगा और इस दौरान सभी प्रमुख बदमाशों को जेल के भीतर ठूंसा जाएगा।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अगर किसी भी जिले में अपराध की कोई बड़ी घटना होती है तो इसके लिए उस जिले का SHO, DSP और SP, ACP या DCP ही जिम्मेदार होगा। जिला पुलिस सक्रियता दिखाते हुए फायरिंग की वारदात में शामिल बदमाशों को तुरंत पकड़े और जेल में भेजे। जो हत्या, फायरिंग के मामले में आरोपी जमानत पर चल रहे हैं, उनकी जमानत को कैंसिल करवाया जाए। जिन अपराधियों की पहचान नहीं हुई है, उनकी जल्द से जल्द पहचान करें। अगर अपराधी पाताल में भी छिपा है तो उसे पाताल से ही बाहर निकालें।
Operation Trackdown : क्राइम के बूते कमाई संपत्ति ली जाएगी कब्जे में
डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने कहा कि जो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वो किसी अपराध में सक्रिय है तो उसकी जमानत को तुरंत रद्द करवाएं। आरोपियों द्वारा क्राइम के बूते अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित किया जाए और उसे कब्जे में लिया जाए। इस तरह के क्राइम में सहयोग, सरंक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। DGP ने ये भी क्लीयर कट कहा कि क्षेत्र के SHO और DSP अपने एरिया में घटित हो रहे इस तरह के अपराध को रोकने के जिम्मेवार होंगे। वे अपने (Operation Trackdown) इलाके के टॉप 5 क्रिमिनल की लिस्ट बनायेंगे और उन्हें जेल में डालने का काम करेंगे।

Operation Trackdown : हर जिले में टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट की जाएगी तैयार
डीजीपी (DGP Haryana) के निर्देश हैं कि हर जिले और जोन में टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद एक-एक कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा। STF को प्रदेश के टॉप-20 बदमाशों की लिस्ट बनाने के लिए आदेश दिए गए हैं। ऑपरेशन ट्रैकडाउन (Operation Trackdown) के जरिए इन सभी क्रिमिनल्स पर पुलिस का चाबूक चलने वाला है।
Operation Trackdown : सूचना देने के लिए जारी किया नंबर, गुप्त रखा जाएगा नाम
डीजीपी ओपी सिंह ने मोबाइल नंबर +91 90342 90495 जारी करते हुए कहा कि यह नंबर आईजी क्राइम राकेश आर्य का है, जो ऑपरेशन ट्रैकडाउन (Operation Trackdown) की मॉनिटरिंग करेंगे। अगर किसी को कोई सूचना देनी है तो इस नंबर 90342 90495 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। डीजीपी ने ये भी बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के लिए पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली एवं चंडीगढ़ का भी सहयोग लेंगे।











