Jind Fauji Shaheed : हरियाणा के जींद जिले के जाजनवाला गांव का फौजी अमरजीत नैन जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम को गांव में पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि अमरजीत नैन की खुद की सर्विस राइफल से ही गोली चल गई, जिसमें अमरजीत नैन गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसका निधन हो गया।
जाजनवाला गांव का अमरजीत नैन जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में पोस्टेड था। जानकारी के मुताबिक अमरजीत नैन सोमवार को अपनी ड्यूटी पर था। तभी ड्यूटी के दौरान अमरजीत की सर्विस राइफल से गोली चल गई। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई और गंभीर रूप से घायल हुए अमरजीत नैन को आर्मी अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान अमरजीत नैन स्वर्ग सिधार (Jind Fauji Shaheed) गए।
Jind Fauji Shaheed : शहादत की खबर से क्षत्र में शोक लहर
जाजनवाला गांव के फौजी अमरजीत नैन के शहीद होने की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को चार बजे के करीब उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा, जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 8 जुलाई 2024 को ही गांव में प्रदीप नैन भी शहीद हुआ था। आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान प्रदीप नैन को गोली लगी थी। एक साल में गांव का दूसरा जवान शहादत को प्राप्त हुआ है।












