Haryana BPL Card List : हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल कैटेगरी (BPL) में फ्री का राशन लेने वालों को लगातार सूची से बाहर किया जा रहा है। हाल ही में 4 लाख 73 हजार बीपीएल कार्ड (BPL Ration Card Cancelled) कैंसिल किए गए हैं। इन परिवारों को BPL कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब इन्हें फ्री का राशन नहीं मिलेगा। पिछले छह महीने में सरकार द्वारा 11 लाख 83 हजार BPL परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर किया जा चुका है।
हरियाणा सरकार द्वारा साल 2025 में अप्रैल महीन में सरकार द्वारा जारी की गई राशन की लिस्ट (Ration Card List) में 52 लाख 50 हजार 740 परिवार BPL कैटेगरी (BPL Card) में थे। नवंबर माह में जारी आंकड़े के अनुसार यह संख्या अब 40 लाख 66 हजार 770 रुपए रह गई है। ये 12 लाख परिवार जो बीपीएल कैटेगरी (BPL Ration Card Category) से बाहर हुए हैं, अब इन्हें फ्री के राशन और दूसरी सरकारी योजनाओं की सुविधा नहीं मिलेगी। नवंबर से पहले अक्तूबर में भी करीब 5 लाख परिवारों को बीपीएल कैटेगरी (BPL Card) से बाहर किया गया था।
BPL Card : ये है राशन कार्ड कटने का कारण
बीपीएल राशन कार्ड धारकों और फैमिली आईडी (CRID) विभाग की हर माह मॉनिटरिंग की जाती है। नागरिक सूचना और संसाधन विभाग (CRID) की ओर से फैमिली आईडी के आधार पर ऐसे परिवारों के बीपीएल कार्ड (BPL Card) काटे जा रहे हैं, जिनकी सालाना पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा जिनका वार्षिक बिजली बिल भी 30 हजार रुपए से ज्यादा आ रहा है, उन्हें भी बीपीएल सूची से बाहर किया जा रहा है।

इसके अलावा जिनकी लाल डोरे में 400 गज से ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री है और घर में एक से अधिक दुपहिया वाहन, एक फोर व्हीलर वाहन हो, उन्हें भी योजना से बाहर किया जा रहा है। सरकार का तर्क है कि असली जरूरतमंदों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह का दम उठाया जा रहा है। हालांकि वेरिफिकेशन में गड़बड़ी के कारण कुछ पात्र परिवारों के भी बीपीएल कार्ड (BPL Card reject) कैंसिल हो गए हैं, इन परिवारों को पहचान कर दोबारा से जोड़ा जाएगा।
BPL Card : राशन आबंटन पर पड़ेगा असर
राशन कार्डों पर हर माह चल रही आरी के कारण डिपो होल्डरों का काम जरूर प्रभावित हो रहा है। शुरुआत में इतने राशन कार्ड (BPL Card) बन गए और अब हर माह राशन कार्ड कम होते जा रहे हैं, इससे काम भी कम होने लगा है। राशन भी कम भेजा जा रहा है, जिसके चलते कमिशन कम मिलता है। हरियाणा ऑल राशन डिपो होल्डर वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार लडरावन का कहना है कि सरकार को कमिशन बढ़ाना चाहिए, क्योंकि राशन कार्ड कम होने से उनका गुजारा सही नहीं हो पाता।













