Haryana Nagar Parisad Notification : हरियाणा में हिसार जिले की बरवाला नगर पालिका को अब नगर परिषद का दर्जा मिल गया है। हरियाणा सरकार ने इसका गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हरियाणा दिवस के मौके पर बरवाला के लोगों को यह सौगात मिली है।
बता दें कि अब तक हिसार जिले में बरवाला (Barwala) को अभी तक नगर पालिका का ही दर्जा था। सरकार के पास इसे नगर परिषद का दर्जा देने को लेकर मांग की जा रही थी। हरियाणा सरकार द्वारा जारी गैजेट नोटिफिकेशन हरियाणा नगरपालिका अधिनियम, 1973 की धारा 2ए(2) के अंतर्गत जारी की गई है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह बरवाला की जनता के लिए सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि लोग काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे।
बरवाला को नगर पालिका से नगर परिषद का दर्जा दिलवाने को उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को पत्र भी लिखा था। नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद बरवाला में सड़क, सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसी सुविधाओं का विस्तार होगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग (ULB) आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद बरवाला हरियाणा की 25वीं नगर परिषद बन गया है। अब हरियाणा में 25 नगर परिषदें और 51 नगर पालिकाएं हो गई हैं।
ये भी जानें
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट और म्युनिसिपल कानून जानकार हेमंत कुमार के अनुसार 6 सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पहले तत्कालीन संयुक्त अंबाला (शहर और कैंट) नगर निगम के क्षेत्र में परिवर्तन कर कैबिनेट मंत्री अनिल विज के गृहक्षेत्र अंबाला सदर (कैंट ) के लिए नई नगर पालिका और फिर पंचकूला नगर निगम की सीमा में बदलाव कर कालका और पिंजौर दोनों क्षेत्रों के लिए संयुक्त नगर परिषद स्थापित की थी।
Haryana Nagar Parisad Notification : ये है नगर परिषद बनाने का मुख्य पैमाना
नगर परिषद से नगर पालिका बनाने का पैमाना की बात करें तो यह जनसंख्या और शहरी विकास के विस्तार पर निर्भर करता है। कस्बे की आबादी 1 लाख से 5 लाख के बीच है और वहां शहरी सुविधाएं और आर्थिक गतिविधियां विकसित हो चुकी हैं, तो उसे नगर परिषद का दर्जा दिया जा सकता है। जबकि नगर पालिका की तुलना में नगर परिषद का दर्जा प्राप्त करने वाले क्षेत्र अधिक विकसित होते हैं।
Haryana Nagar Parisad Notification : देखें सरकार द्वारा जारी गैजेट नोटिफिकेशन














