पंजाब के शिक्षा मंत्री की आईपीएस वाईफ ने सोशल मीडिया पर जीता अपनी सादगी अदाकारी से जीता लोगों का दिल

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की वाइफ सुंदरता के मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। उन्होंने आईपीएस ज्योति यादव से शादी की जो कि अपनी अफसरगिरी की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। 

ज्योति का नाम सबसे सख्त लेडी आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है। आईपीएस ज्योति अपने काम से तो चर्चा में रहती ही हैं। मगर साथ में सादगी दिखाकर भी हर बार प्रिय बन जाती हैं।

कभी साड़ी को कभी सूट पहनकर आईपीएस ज्योति यादव सादगी की मिसाल पेश करती हैं तो लोगों से सुर्खियां बटोर लेती है। इसी अदाकारी से वो लोगों के दिल पर राज करनी लगी है।

हर बार तामझान वाले लुक्स लेने की जगह आईपीएस ज्योति कई बार सादे और कैजुअल लुक को दिखाकर भी नंबर- 1 बन जाती हैं। इस तरह वो अपना जादू कायम रखने में माहिर है।

आईपीएस ज्योति अपने  सिंपल लुक को भी किसी न किसी तरीके से देशी फैशन बना ही लेती हैं। जैसे इस फोटो में वो ग्रीन कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहनी दिख रही हैं। कॉटन के कुर्ते पर पिंक फूलों और पत्तियों वाले पैटर्न बने दिख रहे हैं।

प्रिंटेड सूट के साथ आईपीएस ज्योति ने दुपट्टा भी ग्रीन कलर का कैरी किया। जिस पर गोल्डन बॉर्डर लगा हुआ है और, फिर कानों में हैवी झुमके पहनकर उन्होंने लुक को सुंदर से स्पेशल बना लिया।

ज्योति ने इस तस्वीर में प्लेन ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है। और, फिर रेड और ऑरेंज बनारसी सिल्क साड़ी को खास बनाने के लिए गोल्डन बेल्ट लगाई। कपड़ों के अतिरिक्त ज्योति के गले में दिख रहा हैवी हार भी उनके साड़ी वाले लुक को चार चांद लगा रहा है।

ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर भी आईपीएस किसी से कम नहीं दिखीं। उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी, जिसका बॉर्डर रेड, ऑरेंज और गोल्डन है। साड़ी प्लेन है। लेकिन बॉर्डर ही देसी लुक को बेस्ट और दमदार बना रहा है।