Happy Card Update : हरियाणा में हैप्पी कार्ड दोबारा से बनने शुरू, पुराने भी हो रहे रिन्यू, कैसे करें न्यू हैप्पी कार्ड अप्लाई

Public:

Apply for a new Happy Card, Happy Cards are being made again, Apply for a new Happy Card online

Happy Card Update New Apply : हरियाणा में जिन लोगों के अभी तक हैप्पी कार्ड नहीं बन पाए थे, उनके लिए खुशखबरी है। नए सिरे से हैप्पी कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा जिन लोगों ने पहले हैप्पी कार्ड बनवाए हुए थे और उनके 1000 किलोमीटर पूरे हो चुके थे, उनके हैप्पी कार्ड भी रिन्यू हो रहे हैं।

बता दें कि पिछले साल हैप्पी कार्ड बनने के बाद नए हैप्पी कार्ड बनाने पर रोक लगी हुई थी। अब यह रोक हट चुकी है और नए सिरे से भी हैप्पी कार्ड अप्लाई होने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसे लेकर परिवहन विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया जाएगा। आइए विस्तार से बताते हैं कि हैप्पी कार्ड योजना क्या है और कैस अप्लाई कर पाएंगे।

Happy Card योजना क्या है और इसका क्या लाभ मिलता है 

जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या इससे कम है, उनके लिए सरकार ने एक हजार किलोमीटर की यात्रा फ्री की हुई है। इसके लिए हैप्पी कार्ड बनाए जा रहे हैं। परिवार के जितने भी सदस्य हैं, सभी के हैप्पी कार्ड बनते हैं और हैप्पी कार्ड के बेस पर रोडवेज बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर की यात्रा की फ्री सुविधा मिलती है। इसके लिए सरकार ने एक स्मार्ट कार्ड दिया हुआ है। यह ई-टिकटिंग मशीन से जुड़ा होता है और इस पर स्कैन करते ही जितने किलोमीटर यात्री यात्रा करता है, वह घट जाते हैं।

कैसे करें हैप्पी कार्ड के लिए अप्लाई

हैप्पी कार्ड को नए सिरे से बनवाने के लिए सबसे पहले हरियाणा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा। हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय फैमिली आईडी सबसे अनिवार्य डाक्यूमेंट है, जो साथ होना चाहिए।

Apply for a new Happy Card, Happy Cards are being made again, Apply for a new Happy Card online
Apply for a new Happy Card, Happy Cards are being made again, Apply for a new Happy Card online

 

देखें स्टेप वाइज हैप्पी कार्ड अप्लाई

  • सबसे पहले हरियाणा परिवहन की वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/home पर जाएं
  • यहां पर एक CARDS का टैब मिलेगाज, जिसमें APPLY HAPPY CARD का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें अपना फैमिली आईडी नंबर डालकर नीचे कैप्चा कोड भरने के बाद ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने के बाद सबमिट होगा।
  • अगले स्टेप पर फैमिली आईडी में जुड़े परिवार के लोगों की जानकारी आएगी। इसमें इलिजिबिलिटी (Eligible/Status) स्टेटस आ जाएगा और परिवार में जिसका कार्ड बनवाना है, उसका नाम सिलेक्ट करना होगा।
  • जिसका कार्ड बनना है, उसके नाम के आगे Click to Apply पर टिक कर दें। 

 

  • जैसे ही Click to Apply पर टिक करेंगे, एक अलग बॉक्स खुल जाएगा
    इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है और Send OTP पर क्लिक करिए
    फिर नीचे आपको आधार नंबर और Captcha Code लिखना होगा
  • एक बार फिर से Send OTP करिए, ये OTP आपके आधार लिंक नंबर पर आएगा
  • OTP वैरिफाई करने के बाद आपको Apply Button पर क्लिक करना है
  • इसके बाद हैप्पी कार्ड का Application Form जमा हो जाएगा
  • आपको इसकी Acknowledgment Slip (रसीद) का प्रिंट आउट निकालकर रखना होगा
  • आपने जो भी बस डिपो अपने आवेदन फॉर्म में लिखा है, वहीं से आपको अपना हैप्पी कार्ड मिलेगा। 
Apply for a new Happy Card, Happy Cards are being made again, Apply for a new Happy Card online
Apply for a new Happy Card, Happy Cards are being made again, Apply for a new Happy Card online

 

हर‍ियाणा हैप्‍पी कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • परिवार पहचान पत्र
  • अंत्योदय कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • हरियाणा का डोमिसाइल
  • मोबाइल नंबर

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More