/
ख़बरें
/

Today Gold Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में तीसरे दिन भी गिरावट, देखें आज 24 अक्तूबर को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Public:

Today Gold Silver Price Gold and silver prices fell for the third consecutive day, see what was the price of gold and silver today on 24 October.

Today Gold Silver Price : देश में सोनाचांदी की कीमतों में तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई। दिवाली के बाद से ही सोने चांदी की कीमतें लगातार कम हो रही हैं। सोना के करीब 400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी एक हजार रुपए प्रति किलोग्राम के करीब प्राइस नीचे आए। आज शाम तक जो उतारचढ़ाव होगा, उसी अनुसार आने वाले दो दिन कीमतें रहेंगी तो वहीं सोमवार से फिर कीमतों में उतारचढ़ाव नजर सकता है।

आइए बताते हैं देश के विभिन्न बाजारों और विभिन्न अथॉराइज्ड वेबसाइट के अनुसार सोनाचांदी की कीमतें (Today Gold Silver Price) क्या रही। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज यानि 24 अक्तूबर 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 23 हजार 354 रुपए गया है। 23 अक्तूबर को सोने का भाव 1 लाख 23 हजार 907 रुपए था। 600 रुपए के करीब सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम गिरावट देखी गई है। वहीं आज यानि 24 अक्तूबर 2025 को चांदी का भाव 1 लाख 51 हजार 450 रुपए पर गया है। 23 अक्तूबर को चांदी का भाव 1 लाख 52 हजार 501 रुपए था। यानि चांदी के रेटों में भी 1000 रुपए के करीब गिरावट नजर आई है।

अगर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की बात करें तो MCX में (Today Gold Silver Price) सोने का वायदा बढ़कर 1,23,657 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी की वायदा कीमत भी बढ़कर 1,48,285 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। नीचे टेबल में IBJA के अनुसार 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा भाव (Sona Chandi K Rate) जानिए।

आज का सोने-चांदी का भाव (Gold, Silver Rate Today)

शुद्धता          सुबह के रेट
सोना 24 कैरेट  123354 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23K  122860 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 K  112992 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18K  92516 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 K  72162 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999  151450 रुपये प्रति किलोग्राम

Today Gold Silver Price : देश विदेश की नीतियों का पड़ रहा असर

सोनाचांदी की कीमतों में गिरावट का कारण देश विदेश की नीतियों को बताया जा रहा है। दरअसल देश-विदेश की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियां ही गोल्डसिल्वर की कीमत तय करती हैं कि रेट बढ़ेंगे या कम होंगे। बता दें कि दिवाली और धनतेरस से पहले सोना और चांदी के अपने ऑल टाइम हाई रिकार्ड पर पहुंच चुके हैं। धनतेसर के आसपास सोना 1 लाख 32 हजार 294 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1 लाख 70 हजार 415 रुपए तक का रिकार्ड टच कर के वापस नीचे आई है। दिवाली के बाद से ही सोनाचांदी की कीमतों में लगातार तीन दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है। एक्सपर्ट बताते हैं कि अधिक खरीद वाले स्तरों से भारी मुनाफावसूली होने और भारत एवं चीन के साथ अमेरिकी व्यापार वार्ता को लेकर उपजी नई उम्मीदों के कारण करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More