/
ख़बरें
/

Silver Gold Rate Today : दिन चढ़ते ही गिरी सोने-चांदी की कीमतें, देखें आज 23 अक्तूबर के सोना-चांदी के ताजा भाव

Public:

Silver Gold Rate Today: Gold and silver prices fell as the day progressed, see the latest gold and silver prices for today, October 23.

Silver Gold Rate Today : त्योहारी सीजन पर पीक पर जाने के बाद सोना-चांदी की कीमतें अब फिर से कम होने लगी हैं। पिछले 48 घंटों में सोने की कीमत 6 हजार से ज्यादा और चांदी की कीमतों में भी 10 हजार से ज्यादा की गिरावट देखी जा सकती है। आइए बताते हैं 23 अक्तूबर 2025 (23 October Gold Silver price) को देश के विभिन्न बाजारों में और अलग-अलग वेबसाइट के अनुसार सोना और चांदी की क्या कीमत क्या है।

Today Gold And Silver Price In India की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज यानि वीरवार को सुबह 24 कैरेट सोने की कीमतों में 3726 रुपए की गिरावट आई और सोने का भाव 1 लाख 23 हजार 907 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 10 हजार 549 रुपए तक नीचे आई और वीरवार को चांदी की कीमत 1 लाख 52 हजार 501 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

हालांकि अमेरिका की ऋण संबंधी चिंताओं में कमी और अमेरिका तथा चीन के बीच सुधार के संकेत को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का कारण बताया जा रहा है। क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक समझौते को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस और क्षेत्रीय बैंकों की मजबूत कमाई ने शेयर बाजार और ट्रेजरी यील्ड को समर्थन दिया, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग घट गई। वहीं दूसरी तरफ भू-राजनीतिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और फेड की संभावित मौद्रिक नरमी जैसे कारक भी आने वाले कुछ दिनों में बाजार में पॉजिटिव रूझान बनाने का काम करेंगे।

Silver Gold Rate Today : IBJA के अनुसार 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा भाव जानिए।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today)
शुद्धता                 सुबह के रेट
सोना 24 कैरेट      123907 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट      123411 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट      113499 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट       92930 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट       70486 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999            152501 रुपये प्रति किलोग्राम

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More