PVC PAN Card apply : खो गया है पैन कार्ड तो ये है नया PVC पैन कार्ड निकलवाने का आसान तरीका, घर पर ही हो जाएगा डिलीवर, जाने प्रोसेस

On: October 22, 2025 11:01 AM
Follow Us:
PVC PAN Card Apply If your PAN card is lost, this is an easy way to get a new PVC PAN card, it will be delivered at home, know the process

PVC PAN Card apply Download : पैन कार्ड को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है या चोरी हो गया है या फिर पानी में गिरकर खराब हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब अपने पैन कार्ड को मिनटों में अपलाई कर PVC पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और असली पैन कार्ड घर पर ही डिलीवर करवा सकते हैं। आइए बताते हैं PVC PAN CARD को डाउनलोड करने, दूसरा पैन कार्ड मंगवाने का सबसे आसान तरीका क्या है।

नया PVC पैन कार्ड निकलवाने के लिए सबसे पहले हमें इन्कम टैक्स की साइट पर जाना होगा। उसके बाद वहां रिप्रींट पैन कार्ड (Reprint PAN Card) का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना नाम, जानकारी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर समेत कुछ नॉर्मल डिटेल भरने के बाद आप अप्लाई करेंगे तो कुछ ही दिन में आपके पास नया पीवीसी पैन कार्ड घर पहुंच जाएगा।

पैन कार्ड और PVC PAN Card में क्या फर्क है

जब भी हम पहली बार पैन कार्ड बनवाते हैं तो यह ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद यह हमारे दिए गए एड्रेस पर पहुंचता है। इसके बाद इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट, जो पैन कार्ड जारी करता है, उसके पास हमारा डेटा सुरक्षित हो जाता है। जब भी हमारा ओरिजिनल पैन कार्ड गुम हो जाता है या खराब हो जाता है तो दोबारा से PVC PAN Card हमें मिलता है। इस पर हमारा पैन नंबर के अलावा फोटो और एक क्यू आर कोड भी होता है। बता दें कि आज डिजिटल के इस दौर में यही पैन कार्ड जगह बना चुका है। प्लास्टिक से बना यह पीवीसी पैन कार्ड लंबे समय तक चलता है और मजबूत भी होता है।

ये भी पढ़ें  PM Awas Yojana Gramin Survey : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर बड़ी अपेडट, PM आवास योजना के ग्रामीण सर्वे आवेदन शुरू
PVC PAN Card Apply If your PAN card is lost, this is an easy way to get a new PVC PAN card, it will be delivered at home, know the process
PVC PAN Card Apply If your PAN card is lost, this is an easy way to get a new PVC PAN card, it will be delivered at home, know the process

स्टेप बाई स्टेप देखें कैस होगा PVC PAN Card अप्लाई

  • सबसे पहले तो आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com या https://www.utiitsl.com पर जाएं।
  • वहां स्क्रीन पर दिए गए Reprint PAN Card या Download e-PAN / Reprint PAN वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपना PAN नंबर, Aadhar Card Number और DOB दर्ज करें।
  • PVC PAN Card का ऑप्शन सिलेक्ट कर लें।
  • ₹50 का UPI या अन्य पेमेंट मेथड से पेमेंट कर दें।
  • इसके बाद आपको आवेदन सबमिट कर देना है।

यह सारी प्रक्रिया करने के बाद हमें Acknowledgement Number मिल जाएगा। इससे जो पैन कार्ड हमारे पते पर आएगा, वह ट्रैक किया जा सकेगा। हालांकि नया PVC PAN Card अप्लाई करने के 10 से 12 दिन के अंदर ही अपने एड्रेस पर आ जाता है लेकिन कई सरकारी छुट्टी हो जाती हैं तो एक दो दिन ऊपर-नीचे हो जाता है।

logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now